रवि शास्त्री, पीवी सिंधू ने 'सैनिटरी पैड' के साथ साझा कीं तस्वीरें...

Webdunia
बुधवार, 7 फ़रवरी 2018 (19:00 IST)
नई दिल्ली। देश में महिलाओं के 'पीरियड्स' को लेकर पुरानी और संकीर्ण विचारधारा को खत्म करने के लिए अब भारतीय कोच रवि शास्त्री भी सामने आए हैं, जिन्होंने हाथ में सैनिटरी पैड लेकर अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की है। वहीं खिलाड़ियों में बैडमिंटन स्टार और ओलंपिक रजत पदक विजेता पीवी सिंधू ने भी अपनी नैपकिन के साथ तस्वीर को सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर साझा किया था।


शास्त्री सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं, लेकिन अभिनेता अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म 'पैडमैन' का चैलेंज स्वीकार करते हुए राष्ट्रीय कोच ने अपनी एक तस्वीर टि्वटर पर पोस्ट की है। पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने हाथ में एक नैपकिन लेकर तस्वीर खिंचवाई और लिखा हां, यह मेरे हाथ में एक पैड है।

शास्त्री ने लिखा, मैं रॉकस्टार अक्षय कुमार का समर्थन कर रहा हूं और इस टैबू को तोड़ने का प्रयास कर रहा हूं, ताकि हम महिलाओं के इस विषय पर बात कर सकें। भारतीय कोच फिलहाल टीम इंडिया के साथ दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर हैं, जहां दोनों देशों के बीच अब छह मैचों की वनडे सीरीज़ खेली जा रही है।

शास्त्री ने अपनी इस तस्वीर के साथ भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को भी पैड चैलेंज लेने के लिए कहा है। उन्होंने लिखा, मैं इस चैलेंज के लिए विराट कोहली को भी आमंत्रित करता हूं। इस चैलेंज में सभी हस्तियां अपने हाथों में सैनिटरी पैड के साथ तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कर रही हैं।

अभी तक दीपिका पादुकोण, ट्विंकल खन्ना, शबाना आज़मी, सोनम कपूर जैसी कई फिल्मी हस्तियों ने नैपकिन के साथ अपनी तस्वीरें साझा की हैं। वहीं खिलाड़ियों में बैडमिंटन स्टार और ओलंपिक रजत पदक विजेता पीवी सिंधू ने भी अपनी नैपकिन के साथ तस्वीर को सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर साझा किया था।

उन्होंने अपनी तस्वीर में एक पैड हाथ में लिया हुआ है। साथ ही सिंधू ने लिखा हां, यह पैड है मेरे हाथों में। पीरियड्स सामान्य हैं और किसी आम दिन की तरह हैं। मैं दीपिका पादुकोण का इस चैलेंज के लिए धन्यवाद करती हूं। (वार्ता)
फोटो सौजन्‍य : टि्वटर

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

IPL 2025 Mega Auction में नहीं बिकने पर 28 गेंदों में शतक जड़ दिया इस बल्लेबाज ने (Video Highlights)

भारत के खिलाफ गुलाबी गेंद के अभ्यास मैच में शामिल हुआ यह खतरनाक कंगारू गेंदबाज

बॉस टॉक्सिक है, IPL मीम पर LSG के मालिक संजीव गोयनका को टॉक्सिक कहने पर भाई हर्ष ने किया कमेंट

IPL Mega Auction में भाग नहीं लेने पर स्टोक्स ने कहा, इंग्लैंड की तरफ से करियर लंबा खींचना चाहता हूं

ICC Test Rankings में बुमराह नंबर 1 तो जायसवाल नंबर 2, विराट ने भी लगाई छलांग

अगला लेख