निमरत कौर के साथ रोमांस पर रवि शास्त्री ने किया बड़ा खुलासा

Webdunia
मंगलवार, 4 सितम्बर 2018 (16:13 IST)
भारतीय क्रिकेट टीम के कोच रवि शास्त्री ने बॉलीवुड अभिनेत्री निमरत कौर से अफेयर की खबरों पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। हाल ही में खबरें आई थीं कि रवि शास्त्री और निमरत कौर पिछले दो साल से एक-दूसरे को चोरी-छिपे डेट कर रहे हैं।
 
 
रवि शास्त्री ने उन अफवाहों नकारते हुए कहा है कि उनके और निमरत के बीच ऐसा कुछ भी नहीं है। रवि शास्त्री ने एक अंग्रेजी अखबार से बातचीत में कहा कि ये सभी खबरें पूरी तरह से बकवास हैं और इनका सच्चाई से कुछ भी लेना-देना नहीं है। उन्होंने चर्चाओं की तुलना गाय के गोबर से करते हुए कहा- कि इस मामले में कहने-सुनने के लिए कुछ है ही नहीं। सब बेकार की फैलाई बातें हैं।
 
जब उनसे पूछा गया कि वे आखिरी बार निमरत कौर से कब मिले थे तो उन्होंने कहा कि जब मैंने इन खबरों को बकवास बता दिया है तो आपको समझ जाना चाहिए, सच्चाई क्या है। इससे पहले निमरत कौर ने भी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखा था, जिसमें उन्होंने रिलेशनशिप की गॉसिप को तकलीफदेह करार दिया था। निमरत कौर का यह ट्वीट अफवाहों को विराम लगाने के लिए काफी माना जा रहा था। निमरत के बाद अब रवि शास्त्री ने भी इन खबरों पर चुप्पी तोड़कर इन्हें बकवास करार दिया है। 
 
हाल ही में मीडिया में खबरें आई थीं कि रवि शास्त्री अपने से 20 साल छोटी निमरत कौर को डेट कर रहे हैं। यह भी कहा गया कि ये दोनों एक-दूसरे को लगभग दो साल से डेट कर रहे थे, लेकिन किसी कारण से दोनों ने अपने रिश्ते का कभी खुलासा नहीं किया।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख