Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अश्विन बने दूसरे सर्वश्रेष्ठ टेस्ट गेंदबाज और ऑलराउंडर, देखिए रैंकिंग्स

हमें फॉलो करें अश्विन बने दूसरे सर्वश्रेष्ठ टेस्ट गेंदबाज और ऑलराउंडर, देखिए रैंकिंग्स
, बुधवार, 8 दिसंबर 2021 (16:44 IST)
दुबई: भारतीय अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन की बदौलत आईसीसी की ओर से बुधवार को जारी पुरुष टेस्ट रैंकिंग में छलांग लगाई है।

अश्विन जहां दोनों पारियों में चार-चार विकेट लेने की बदौलत गेंदबाजी रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं, वहीं मयंक पहली और दूसरी पारी में क्रमश: 150 और 62 रन बनाने से 31 स्थानों की लंबी छलांग के बाद बल्लेबाजी रैंकिंग में 11वें नंबर पर आ गए हैं। मयंक की करियर बेस्ट रैंकिंग 10 है जो नवंबर 2019 में रही थी। वहीं अश्विन को ऑलराउंडर रैंकिंग में भी एक स्थान का फायदा हुआ है। वह अब जेसन होल्डर के बाद दूसरे स्थान पर हैं। रवींद्र जडेजा हालांकि ऑलराउंडर रैंकिंग में चौथे स्थान पर खिसक गए हैं।

अश्विन ने दिल्ली में वेस्टइंडीज के खिलाफ 2011 में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था । उन्होंने बल्ले से भी जौहर दिखाते हुए 2685 रन बनाये हैं जिसमें 5 शतक शामिल है।

भारत के स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इस सोमवार को केवल एक विकेट लिया लेकिन हेनरी निकोल्स को आउट करके वह घरेलू धरती पर 300 टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाजों के विशेष क्लब में शामिल हो गये।

भारत की तरफ से अश्विन से पहले यह कारनामा केवल अनिल कुंबले ने किया था जिन्होंने अपने देश में 350 विकेट लिये हैं। कुंबले और अश्विन के बाद हरभजन सिंह (265) और कपिल देव (219) का नंबर आता है।

अश्विन अपने घरेलू मैदानों पर 300 विकेट लेने वाले दुनिया के कुल छठे गेंदबाज बन गये हैं। उनसे पहले श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन (493), इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन (402), कुंबले, इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड (341) और आस्ट्रेलिया के शेन वार्न (319) ने यह उपलब्धि हासिल की थी।

अश्विन ने 49 मैचों में यह उपलब्धि हासिल की जबकि मुरलीधरन 48 मैचों में इस मुकाम तक पहुंचे थे। कुंबले ने घरेलू धरती पर 300वां विकेट अपने 52वें मैच में लिया था।

इस ऑफ स्पिनर को मैन ऑफ द सीरीज भी चुना गया। यह नौवां अवसर है जबकि उन्होंने यह पुरस्कार जीता। अश्विन ने इस मामले में जॉक कैलिस की बराबरी की जबकि रिकार्ड मुरलीधरन (11) के नाम पर है। आईसीसी की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल को भी 21 स्थानों का फायदा हुआ है और वह अब 45वें नंबर पर आ गए हैं, जबकि तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज चार पायदान के फायदे से गेंदबाजों की सूची में 41वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
webdunia

इसके अलावा दूसरे टेस्ट मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए एक पारी में 10 विकेट लेने का करिश्मा करने वाले न्यूजीलैंड के लेफ्ट आर्म स्पिनर एजाज पटेल 23 स्थानों की लंबी छलांग के बाद 38वें स्थान पर आ गए हैं। उन्होंने पूरे मैच में 14 विकेट चटकाए थे। उनके हमवतन डैरिल मिचेल को बल्लेबाजी रैंकिंग में 26 स्थानों का फायदा हुआ है और वह अब 78वें नंबर पर पहुंच गए हैं।

इस बीच श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करने वाले वेस्ट इंडीज ऑलराउंडर जेसन होल्डर गेंदबाजी रैंकिंग में एक स्थान के फायदे से 14वें नंबर पर आ गए हैं। वह ऑलराउंडर रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर बने हुए हैं। उनके टीम साथी क्रेग ब्रेथवेट और नक्रुमाह बोनर को भी बल्लेबाजी रैंकिंग में फायदा हुआ। ब्रेथवेट 10 स्थान के फायदे से 39वें और बोनर 17 स्थानों की छलांग से 42वें नंबर पर पहुंच गए हैं।
webdunia

इसके अलावा श्रीलंकाई बल्लेबाज धनंजय दी सिल्वा दूसरी पारी में 155 रनों की शानदार पारी की बदौलत 12 स्थानों के फायदे से 21वें स्थान पर पहुंच गए हैं। श्रीलंकाई स्पिनरों लसिथ एम्बुलदेनिया और रमेश मेंडिस को भी काफी लाभ हुआ है। एम्बुलदेनिया जहां पांच स्थानों के फायदे से 32वें, जबकि मेंडिस 18 स्थानों की छलांग से 39वें नंबर पर काबिज हो गए हैं।(वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

एशेज सीरीज की धमाकेदार शुरुआत, पहले टेस्ट के पहले दिन ही बने यह रिकॉर्ड्स