देवधर ट्रॉफी में खेलेंगे रविचंद्रन अश्विन और अजिंक्य रहाणे

Webdunia
शुक्रवार, 19 अक्टूबर 2018 (12:40 IST)
नई दिल्ली। रविचंद्रन अश्विन और अजिंक्य रहाणे को 23 अक्टूबर से यहां शुरू होने वाली देवधर ट्रॉफी की टीमों में शामिल किया गया है। इस बार देवधर ट्रॉफी के प्रारूप में थोड़ा बदलाव किया गया है।


इसमें अब भी पहले की तरह तीन टीमें भाग लेंगी लेकिन इस बार विजय हजारे ट्रॉफी चैंपियन टीम इसमें शिरकत नहीं करेगी। इसके बजाय भारत 'ए', 'बी' और 'सी' टीमें देवधर ट्रॉफी में हिस्सा लेंगी, जिनके कप्तान क्रमश: दिनेश कार्तिक, श्रेयस अय्यर और रहाणे होंगे।

बीसीसीआई महाप्रबंधक (खेल विकास) सबा करीम ने कहा, बीसीसीआई की तकनीकी समिति की बैठक में फैसला किया गया कि इसमें विजय हजारे चैंपियन के बजाय तीन टीमें होनी चाहिए। भारतीय टेस्ट टीम के नियमित सदस्य रहाणे और अश्विन का टीमों में होना हैरानी वाला फैसला नहीं है क्योंकि ये दोनों ही भारत की सीमित ओवरों की टीम में नहीं हैं।

वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का सफल आगाज करने वाले युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को भारत 'ए' टीम में रखा गया है। भारत 'ए' के कप्तान दिनेश कार्तिक को भी खुद को साबित करना होगा क्योंकि उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले दो वनडे के लिए राष्ट्रीय टीम में जगह नहीं मिली है।

चयनकर्ताओं ने विजय हजारे ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को विभिन्न टीमों में जगह दी है। इनमें झारखंड के तेज गेंदबाज वरुण आरोन भी हैं, जो वापसी की राह पर हैं।

टीमें इस प्रकार हैं :
भारत 'ए' : दिनेश कार्तिक (कप्तान और विकेटकीपर), पृथ्वी शॉ, अनमोलप्रीत सिंह, अभिमन्यु ईश्वरन, अंकित बावने, नीतीश राणा, करुण नायर, क्रुणाल पंड्या, रविचंद्रन अश्विन, श्रेयस गोपाल, शम्स मुलानी, मोहम्मद सिराज, धवल कुलकर्णी, सिद्धार्थ कौल।

भारत 'बी' : श्रेयस अय्यर (कप्तान), मयंक अग्रवाल, ऋतुराज गायकवाड़, प्रशांत चोपड़ा, हनुमा विहारी, मनोज तिवारी, अंकुश बैंस (विकेटकीपर), रोहित रायडू, के गौतम, मयंक मार्कांडे, एस नदीम, दीपक चहर, वरुण आरोन, जयदेव उनादकट।

भारत 'सी' : अजिंक्य रहाणे (कप्तान), अभिनव मुकुंद, शुभमान गिल, रविकुमार समर्थ, सुरेश रैना, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन (विकेटकीपर), विजय शंकर, वाशिंगटन सुंदर, राहुल चहर, पापू रॉय, नवदीप सैनी, राजनीश गुरबाणी, उमर नज़ीर।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया

अगला लेख