Dharma Sangrah

एक ओवर में 6 छक्के लगा युवी, शास्त्री के क्लब में जडेजा

Webdunia
शनिवार, 16 दिसंबर 2017 (14:33 IST)
अहमदाबाद। भारतीय स्टार ऑलराउंडर रवीन्द्र जडेजा ने भी 1 ओवर में 6 छक्के लगाने का असाधारण कारनामा कर ही दिखाया जिसके साथ ही वे भी साथी क्रिकेटर युवराज सिंह और पूर्व क्रिकेटर तथा मौजूदा कोच रवि शास्त्री के विशिष्ठ क्लब में शामिल हो गए हैं।
 
जडेजा ने सौराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में हुए अंतर जिला ट्वंटी-20 टूर्नामेंट के दौरान जामनगर और अमरेली के बीच मैच में 1 ओवर में 6 छक्के जड़ दिए। जामनगर जिला की ओर से खेलते हुए भारतीय क्रिकेटर ने 69 गेंदों में 154 रन की शतकीय पारी भी खेली।
 
दिलचस्प है कि जडेजा मैच के 10वें ओवर में बल्लेबाजी के लिए आए और 15वें ओवर में उन्होंने विपक्षी टीम के गेंदबाज निलाम वामजा की 1 ओवर की 6 गेंदों पर स्टेडियम के हर कोने में छक्के उड़ा दिए। जडेजा ने अपना शतक भी 10 छक्कों और 15 चौकों के साथ पूरा कर लिया।
 
जडेजा के इस प्रदर्शन से निर्धारित ओवरों में टीम ने 6 विकेट पर 239 रनों का स्कोर खड़ा किया। विपक्षी टीम अमरेली निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट पर 118 रन ही बना सकी और जडेजा की जामनगर ने यह मैच 121 रन से जीत लिया।
 
इसी के साथ जडेजा भी विभिन्न प्रारूपों में यह उपलब्धि हासिल करने वाले भारतीय खिलाड़ियों ऑलराउंडर युवराज और शास्त्री की सूची में शामिल हो गए हैं। पूर्व क्रिकेटर शास्त्री ने प्रथम श्रेणी मैच में 1 ओवर में जबकि युवी ने विश्व कप के दौरान 1 ओवर में 6 छक्के जड़े थे।
 
भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ियों में एक जडेजा के इस प्रदर्शन ने उन्होंने सीमित ओवर की अपनी काबिलियत भी जताने का प्रयास किया। निचले क्रम के अच्छे बल्लेबाज और विशेषज्ञ लेफ्ट आर्म स्पिनर जडेजा पिछले काफी समय से टेस्ट टीम के खिलाड़ी ही बनकर रह गए हैं। वे श्रीलंका के खिलाफ मौजूदा सीमित ओवर सीरीज से भी बाहर हैं।
 
सीमित ओवर के लिए स्पिनरों में चयनकर्ताओं की पसंद युजवेन्द्र चहल, 'चाइनामैन' गेंदबाज कुलदीप यादव और अक्षर पटेल जैसे युवा खिलाड़ी बने हुए हैं। जडेजा ने आखिरी वनडे और ट्वंटी-20 इस वर्ष जुलाई में विंडीज के खिलाफ खेला था। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

10 हार, 3 सीरीज गंवाई, भारतीय जमीन पर 21वीं सदी के सबसे खराब टेस्ट कोच

WTC Points Table में भारत पाकिस्तान से भी नीचे खिसका

INDvsSA ODI मैच पहली बार खेला गया इस नियम से, बल्लेबाजों को हुआ फायदा

वैभव को नहीं उनके के दोस्त को मिली U19 टीम की कप्तानी, जो हैं CSK का ओपनर

WTC के बाद दूसरे नंबर पर यह जीत, टेम्बा बावुमा भारतीय किला फतह करने के बाद बोले

अगला लेख