'डबल' जडेजा के कमाल से सौराष्ट्र फाइनल में

Webdunia
रविवार, 25 फ़रवरी 2018 (21:22 IST)
नई दिल्ली। ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (56) और अर्पित वास्वदा (58) के शानदार अर्धशतकों के बाद लेफ्ट आर्म स्पिनर धर्मेंद्रसिंह जडेजा (40 रन पर चार विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी से सौराष्ट्र ने आंध्र को रविवार को 59 रन से हराकर विजय हजारे ट्रॉफी एकदिवसीय टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया, जहां उसका मुकाबला कर्नाटक से मंगलवार को फिरोजशाह कोटला मैदान में होगा।


फिरोजशाह कोटला मैदान में खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में सौराष्ट्र ने 49.1 ओवर में 255 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया जिसका पीछा करते हुए आंध्र की टीम 45.3 ओवर में 196 रन पर लुढ़क गई। आंध्र ने अपने सभी मैच जीतते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। लेकिन अंतिम चार में वह सौराष्ट्र की चुनौती से पार नहीं पा सका। सौराष्ट्र 10 साल के अंतराल के बाद इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचा है। सौराष्ट्र ने 2007-08 में विशाखापत्तनम में खेले गए फाइनल में बंगाल को हराया था। उसके सामने अब कर्नाटक की चुनौती होगी, जिसने 2013-14 और 2014-15 में लगातार यह खिताब जीता है। 

 
सौराष्ट्र ने मैच में खराब शुरुआत की और 69 रन तक अपने चार विकेट गंवा दिए। अवि बरोट एक, चिराग जानी एक, समर्थ व्यास 46 और कप्तान चेतेश्वर पुजारा 17 रन बनाकर पैवेलियन लौट गए। ऐसे में जडेजा और वास्वदा ने पांचवें विकेट के लिए 113 रन की शानदार साझेदारी की और टीम को संकट से उबार लिया। वास्वदा ने 59 गेंदों पर 58 रन में चार चौके और दो छक्के लगाए जबकि भारत की सीमित ओवरों की टीम से बाहर चल रहे जडेजा ने 51 गेंदों पर 56 रन में चार चौके और एक छक्का लगाया।

दोनों बल्लेबाज अपना अर्धशतक बनाने के बाद एक रन के अंतराल में आउट हो गए। सौराष्ट्र का स्कोर छह विकेट पर 183 रन हो गया और वह एक बार फिर संकट में आ गया। लेकिन प्रेरक मांकड ने 28 गेंदों पर छह चाैकों की मदद से 40 रन और कमलेश मकवाना ने 18 गेंदों में एक चौका और एक छक्का उड़ाते हुए 19 रन बनाकर सौराष्ट्र को 255 तक पहुंचा दिया। आंध्र के लिए कार्तिक रमन ने 69 रन पर चार विकेट, डी शिवकुमार ने 19 रन पर दो विकेट और बंडारू अयप्पा ने 56 रन पर दो विकेट लिए।

लक्ष्य का पीछा करते हुए आंध्र की शुरुआती हालत भी सौराष्ट्र जैसी रही। उसने अपने चार विकेट 91 रन तक गंवा दिए। बोदापति सुमंत ने 42 और डी रवि तेजा ने 42 रन बनाए तथा पांचवें विकेट के लिए 59 रन की साझेदारी कर स्थिति को संभालने की कोशिश की। लेकिन 150 के स्कोर पर सुमंत के आउट होने के बाद आंध्र के विकेट गिरते चले गए और पूरी टीम 196 रन पर लुढ़क गई।

लेफ्ट आर्म स्पिनर धर्मेंद्र सिंह जडेजा ने आखिरी छह विकेट में से चार विकेट निकालकर आंध्र की पारी को ध्वस्त कर दिया। आंध्र ने अपने आखिरी चार विकेट 22 रन जोड़कर गंवा दिए। ओपनर श्रीकर भरत ने 29, कप्तान हनुमा विहारी ने 25, रिकी भुई ने 13 और बंडारू अयप्पा ने 13 रन बनाए।  धर्मेंद्र सिंह जडेजा ने 10 ओवर में 40 रन देकर चार विकेट हासिल किए। शौर्य सनंदिया ने 40 रन पर दो विकेट लिए जबकि चिराग जानी, प्रेरक मांकड और कमलेश मकवाना को एक-एक विकेट मिला। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख