जडेजा ने किया विंडीज के बल्लेबाजों का बुरा हाल, बन गया यह रिकॉर्ड

नृपेंद्र गुप्ता
तिरुवनंतपुरम। टीम इंडिया के फिरकी गेंदबाज रविंद्र जडेजा गुरुवार को विंडीज के खिलाफ मैच में पूरी तरह लय में नजर आए। उन्होंने विंडीज के 4 बल्लेबाजों को पैवेलियन का रास्ता दिखाया। इससे मेहमान टीम की बल्लेबाजी की कमर टूट गई और पूरी टीम 31.5 ओवर में मात्र 104 रन बनाकर आउट हो गई। भारत ने मात्र 14.5 ओवर में एक विकेट खोकर विजयी लक्ष्य हासिल कर लिया। 
 
 
10वें ओवर में जब जडेजा गेंदबाजी के लिए आए तो उस समय विंडीज का स्कोर 2 विकेट पर 30 रन था और सैम्युअल्स तथा पॉवेल मैदान में जमते दिखाई दे रहे थे। यही से उन्होंने मेहमान टीम की कब्र खोदने का का काम शुरु कर दिया।
 
बहरहाल, जडेजा ने अपने दूसरे ही ओवर में सैम्युअल्स (24 रन) को पैवेलियन का रास्ता दिखाया। जडेजा एक ऐसे गेंदबाज हैं, जो बल्लेबाजों पर हावी होने की कला जानते हैं। जैसे ही उन्हें सैम्युअल्स का विकेट मिला। उनके हौंसले बुलंद हो गए और इस जोशिले गेंदबाज ने टीम विंडीज पर दबाव बना दिया।
 
इसी का नतीजा था कि तूफानी बल्लेबाज सिमरोन हैटमायर (9) भी 16वें ओवर में उनका आसान शिकार बने। इन 2 बल्लेबाजों के आउट होने से विंडीज टीम को बड़ा झटका लगा और भारतीय गेंदबाजों ने देखते ही देखते मैच पर अपनी पकड़ बना ली।
 
जडेजा के करिश्माई प्रदर्शन के बाद खलील अहमद भी रंग में आ गए और उन्होंने विंडीज के 2 बल्लेबाजों का शिकार किया। जसप्रीत बुमराह ने भी बहती गंगा में हाथ धोते हुए एलन फेबियन को पैवेलियन भेज दिया। कुलदीप ने कीमो पॉल का विकेट लिया।
 
इसके बाद रवींद्र जडेजा की गेंदों का जादू सिर चढ़कर बोला। उन्होंने 32वें ओवर में केमर रोच और ओशाने थॉमस को आउट करके विंडीज को वनडे में उसके न्यूनतम स्कोर (104 रन) पर समेट दिया। इससे पहले विंडीज की टीम 1997 में पोर्ट ऑफ स्पेन में 121 रन पर सिमट गई थी। 1993 में कोलकाता यह टीम 123 रन पर सिमट गई था।  

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

ऑस्ट्रेलिया को पर्थ में हराकर फिर WTC Points Table के शीर्ष पर पहुंचा भारत

जसप्रीत बुमराह ने चुप कराया पैट कमिंस को, पहले टेस्ट के बाद क्या बोले दोनों कप्तान

फॉर्म में वापस आना चाहेंगे सिंधू, लक्ष्य, शिरकत करेंगे सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में

पर्थ के ओप्टस में पहली बार हारी ऑस्ट्रेलिया, बुमराह की कप्तानी में पहली टेस्ट जीत

23.75 करोड़ में खरीदे गए वैंकटेश बन सकते हैं कोलकाता के कप्तान

अगला लेख