जडेजा ने किया विंडीज के बल्लेबाजों का बुरा हाल, बन गया यह रिकॉर्ड

नृपेंद्र गुप्ता
तिरुवनंतपुरम। टीम इंडिया के फिरकी गेंदबाज रविंद्र जडेजा गुरुवार को विंडीज के खिलाफ मैच में पूरी तरह लय में नजर आए। उन्होंने विंडीज के 4 बल्लेबाजों को पैवेलियन का रास्ता दिखाया। इससे मेहमान टीम की बल्लेबाजी की कमर टूट गई और पूरी टीम 31.5 ओवर में मात्र 104 रन बनाकर आउट हो गई। भारत ने मात्र 14.5 ओवर में एक विकेट खोकर विजयी लक्ष्य हासिल कर लिया। 
 
 
10वें ओवर में जब जडेजा गेंदबाजी के लिए आए तो उस समय विंडीज का स्कोर 2 विकेट पर 30 रन था और सैम्युअल्स तथा पॉवेल मैदान में जमते दिखाई दे रहे थे। यही से उन्होंने मेहमान टीम की कब्र खोदने का का काम शुरु कर दिया।
 
बहरहाल, जडेजा ने अपने दूसरे ही ओवर में सैम्युअल्स (24 रन) को पैवेलियन का रास्ता दिखाया। जडेजा एक ऐसे गेंदबाज हैं, जो बल्लेबाजों पर हावी होने की कला जानते हैं। जैसे ही उन्हें सैम्युअल्स का विकेट मिला। उनके हौंसले बुलंद हो गए और इस जोशिले गेंदबाज ने टीम विंडीज पर दबाव बना दिया।
 
इसी का नतीजा था कि तूफानी बल्लेबाज सिमरोन हैटमायर (9) भी 16वें ओवर में उनका आसान शिकार बने। इन 2 बल्लेबाजों के आउट होने से विंडीज टीम को बड़ा झटका लगा और भारतीय गेंदबाजों ने देखते ही देखते मैच पर अपनी पकड़ बना ली।
 
जडेजा के करिश्माई प्रदर्शन के बाद खलील अहमद भी रंग में आ गए और उन्होंने विंडीज के 2 बल्लेबाजों का शिकार किया। जसप्रीत बुमराह ने भी बहती गंगा में हाथ धोते हुए एलन फेबियन को पैवेलियन भेज दिया। कुलदीप ने कीमो पॉल का विकेट लिया।
 
इसके बाद रवींद्र जडेजा की गेंदों का जादू सिर चढ़कर बोला। उन्होंने 32वें ओवर में केमर रोच और ओशाने थॉमस को आउट करके विंडीज को वनडे में उसके न्यूनतम स्कोर (104 रन) पर समेट दिया। इससे पहले विंडीज की टीम 1997 में पोर्ट ऑफ स्पेन में 121 रन पर सिमट गई थी। 1993 में कोलकाता यह टीम 123 रन पर सिमट गई था।  

सम्बंधित जानकारी

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

archery cup : भारतीय पुरुष और महिला कंपाउंड टीमों ने तीरंदाजी में स्वर्ण पदक जीता

विश्व रिकॉर्ड पीछा करते हुए पंजाब किंग्स ने केकेआर को हराया

IPL 2024: RR vs LSG का मैच होगा धमाकेदार, दोनों ही टीम हैं दमदार

ICC T20I World Cup के Brand Ambassador बने ऑलराउंडर युवराज सिंह

क्या 2003 के विश्वकप फाइनल में रिकी पोंटिंग के बल्ले में था स्प्रिंग? वीडियो हुआ वायरल

अगला लेख