Biodata Maker

तीन टेस्ट काफी हैं! आर्चर को रेस्ट दो, एटकिंसन को टेस्ट दो, ब्रॉड की इंग्लैंड टीम को सलाह [VIDEO]

WD Sports Desk
मंगलवार, 29 जुलाई 2025 (11:41 IST)
IND vs ENG 5th Test : इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) का मानना है कि भारत के खिलाफ निर्णायक पांचवें टेस्ट में इंग्लैंड को तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) को आराम देना चाहिये जिन्होंने चार साल बाद टेस्ट टीम में वापसी की है। आर्चर ने लॉडर्स टेस्ट में वापसी करते हुए तीसरी गेंद पर ही विकेट लिया और मैच में पांच विकेट चटकाए। उन्होंने मैनचेस्टर में पिछला टेस्ट भी खेला।
 
ब्रॉड ने स्काय स्पोटर्स से कहा ,‘‘ हम चार साल तक आर्चर को बाहर नहीं रख सकते और फिर वापसी के बाद उससे इतनी ज्यादा गेंदबाजी कराके फिर अगले चार साल तक बाहर नहीं कर सकते।’’
 
आर्चर ने मैनचेस्टर में चार विकेट लिए जबकि इंग्लैंड के बाकी गेंदबाज लय के लिये जूझते नजर आए।
 
ब्रॉड ने कहा ,‘‘ मुझे लगता है कि गस एटकिंसन को खेलना चाहिए। उस पर इतना कार्यभार नहीं रहा है और उसे मौका मिलना चाहिए। टेस्ट क्रिकेट में अभी तक शीर्ष स्तर की टीमों के खिलाफ उसे आजमाया नहीं गया है।’’

<

Nasser Hussain wants Gus Atkinson to play 5th Test match #ENGvsIND pic.twitter.com/IxLUaEPAdH

— WORLD CRICKET UPDATES (@CricketUpdater9) July 29, 2025 >
ALSO READ: पांचवें टेस्ट से पहले इंडिया का मास्टरस्ट्रोक, गिल-गंभीर की रणनीति में बुमराह बना सीक्रेट हथियार

उन्होंने कहा ,‘‘ ब्रायडन कार्स (Brydon Carse) ने चौथे टेस्ट में पूरी कोशिश की लेकिन वह थका हुआ लग रहा था। जोश टंग ने पहला टेस्ट खेला और निचले क्रम के बल्लेबाजों के ही विकेट लिएलेकिन वह आर्चर का विकल्प हो सकता है।’’
 
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने कहा ,‘‘ मुझे नहीं लगता कि चार साल बाद वापसी करने पर आर्चर को तीन टेस्ट खिलाने चाहिए। अगर एटकिंसन  (Gus Atkinson)  फिट हैं तो उनके घरेलू मैदान पर उन्हें जरूर उतारना चाहिए।’’
 
इस सीरीज के बाद आस्ट्रेलिया को नवंबर में एशेज सीरीज खेलनी है। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

14 साल के वैभव सूर्यवंशी बने बिहार रणजी टीम के उपकप्तान

23 साल के हर्षित राणा पर झूठे आरोप लगाना शर्मनाक, गंभीर का श्रीकांत पर पलटवार

इंडोनेशिया से हारने के बाद भी भारत को BWF विश्व जूनियर मिश्रित टीम चैंपियनशिप में मिला एतिहासिक कांस्य पदक

स्मृति मंधाना ने एक साल में 1,000 रन बनाकर इतिहास रचा, वनडे में 5,000 का आंकड़ा पार किया

ग्लेन मैक्सवेल हमेशा बने हैं इस भारतीय स्पिनर के शिकार, अब BBL में होगा मुकाबला

अगला लेख