ऋषभ पंत फ्लॉप, दिल्ली को मिली हार

Webdunia
रविवार, 24 नवंबर 2019 (22:51 IST)
सूरत। भारतीय टेस्ट टीम से सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेलने के लिए रिलीज़ किए गए स्टार खिलाड़ी ऋषभ पंत यहां भी अपनी किस्मत नहीं बदल सके और फ्लॉप रहे। पंत की टीम दिल्ली को हरियाणा के हाथों सुपर लीग के ग्रुप ए मुकाबले में रविवार को 30 रन से हार का सामना करना पड़ा जिससे उसकी सेमीफाइनल में जाने की उम्मीदों को गहरा झटका लगा।
 
हरियाणा ने 20 ओवर में छह विकेट पर 181 रन बनाये जबकि दिल्ली की टीम आठ विकेट पर 151 रन ही बना सकी। हरियाणा की यह दूसरी जीत है और उसके आठ अंक हो गए है जिसके साथ वह तालिका में शीर्ष स्थान पर पहुंच गया है जबकि दिल्ली को तीन मैचों में दूसरी हार का सामना करना पड़ा। दिल्ली के चार अंक हैं।
 
आज मैच में सलामी बल्लेबाज के रूप में उतरे पंत ने 32 गेंदों पर 28 रन में एक चौका और एक छक्का लगाया। लेकिन पंत की बल्लेबाजी काफी धीमी रही जिससे टीम पर दबाव बढ़ गया। दिल्ली ने पहले पांच ओवर में 40 रन बनाये लेकिन अगले पांच ओवर में मात्र 15 रन ही बने। 10 ओवर में दिल्ली का स्कोर मात्र 55 रन था और उसकी जीतने की उम्मीदें उसी समय समाप्त हो गई थीं।
 
आईपीएल में 15 करोड़ रुपए की कीमत रखने वाले दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी पंत ने अपनी पहली 12 गेंदों में 16 रन बनाये थे लेकिन अगली 18 गेंदों में वह मात्र 10 रन ही जोड़ पाए। पंत 11 वें ओवर में टीम के 54 के स्कोर पर आउट हुए। कप्तान ध्रुव शौरी ने 23, नीतीश राणा ने सर्वाधिक 37, हिम्मत सिंह ने 12, ललित यादव ने 14 और सुबोध भाटी ने नाबाद 26 रन बनाये। हरियाणा की तरफ से भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने 27 रन पर तीन विकेट झटके।
 
इससे पहले हरियाणा ने खराब शुरुआत से उबरते हुए 181 रन का मजबूत स्कोर बनाया। हरियाणा के दोनों ओपनर 9 रन तक पैवेलियन लौट गए लेकिन शिवम चौहान ने 31 गेंदों में पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से 47 रन, हिमांशु राणा ने 40 गेंदों में छह चौकों और दो छक्कों के सहारे 59 रन, सुमित कुमार ने 14, रोहित प्रमोद शर्मा ने 16, राहुल तेवतिया ने नाबाद 17 और कप्तान अमित मिश्रा ने 5 गेंदों में नाबाद 13 रन बनाकर हरियाणा को मजबूत स्कोर तक पहुंचा दिया। दिल्ली की तरफ से सिमरजीत सिंह ने 43 रन पर दो विकेट लिए। (वार्ता) 

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से हराया, BGT में ली 1-0 की बढ़त

हैदराबाद ने भर ली विकेटकीपरों की फौज, नहीं ले पाए यह गेंदबाज

लौट के अश्विन चेन्नई को आए, अन्ना की 9.75 करोड़ में हुई घर वापसी

जिम्बाब्वे के पाक मूल ऑलराउंडर ने ही दे दी पाकिस्तान को वनडे में पटखनी

53.75 करोड़ रुपए में बिके श्रेयस और पंत, बन सकते हैं पंजाब और लखनऊ के कप्तान

अगला लेख