इस देसी शॉर्ट वीडियो एप्प पर अपने करियर और मस्ती के पल साझा करेंगे ऋषभ पंत

Webdunia
मंगलवार, 15 जून 2021 (11:32 IST)
मुंबई:युवा एवं स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भारत के प्रमुख शॉर्ट वीडियो ऐप ‘मोज’ से जुड़ने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं, इसलिए क्रिकेट प्रेमी अब ‘मोज’ पर पंत से जुड़ने के लिए उत्सुक हैं। ऋषभ की बढ़ती लोकप्रियता और मोज पर स्पोर्ट्स कंटेंट की वृद्धि ने इसे पंत के लिए अपने प्रशंसकों से जुड़ने का आदर्श मंच बना दिया है। पंत ने एक मनोरंजक वीडियो साझा करते हुए मोज पर अपनी एंट्री की घोषणा की है।
 
पंत ने मोज से जुड़ने को लेकर कहा,“ मौज-मस्ती करने वाले व्यक्ति के रूप में मुझे नए लोगों से जुड़ना और लेटेस्ट ट्रेंड और पॉप संस्कृति के साथ रहना पसंद है। यही चीज मुझे मोज पर लेकर आई है। यह मंच मुझे मौज-मस्ती की दुनिया में लेकर जाएगा। मैं कुछ एक्सक्लूसिव कंटेंट बनाने और अपने निजी जीवन की एक झलक देने के लिए उत्साहित हूं। एक क्रिकेटर होने के नाते मैं अपने प्रशंसकों के मनोरंजन के लिए यह सब कुछ करूंगा। मेरे प्रशंसकों को मोज पर मेरा एक अनोखा और अल्पज्ञात पक्ष देखने को मिलेगा, जिसमें बहुत सी कभी साझा न की जाने वाली कहानियां भी सामने आएंगी।”
<

- Follow 'RISHABH PANT' on #Moj app!  pic.twitter.com/bsLLbLD6Jw

— Rishabh Pant FC (@PantFansClub) June 14, 2021 >
समझा जाता है कि पंत मोज पर अपने क्रिकेट दौरों से खास पल, ड्रेसिंग रूम से रोमांचकारी एक्शन पल और मनोरंजन वाली सामग्री साझा करेंगे।
 
मोज के कंटेंट स्ट्रेटेजी एवं संचालन निदेशक शशांक शेखर ने कहा, “ हमारे देश में क्रिकेट का जुनून हमेशा बहुत ज्यादा रहता है और मोज पर आज की पीढ़ी के स्पोर्ट्स सेंसेशन ऋषभ पंत का होना काफी रोमांचकारी है। हमें विश्वास है कि वह न केवल खेल सामग्री श्रेणी को मजबूत करेंगे, बल्कि अपनी अनूठी शैली के साथ नए ट्रेंड्स को भी तराशेंगे।” 

ऋषभ पंत चौथे ऐसे क्रिकेटर हैं जो शॉर्ट वीडियो एप्प से जुड़े हैं। इससे पहले हाल ही में शॉर्ट वीडियो ऐप एमएक्स टकाटक पर एंट्री मारी थी, जिससे उनके प्रशंसकों को मैदान के बाहर उनके बारे में और जानने का मौका मिल सकता है। 
 
पांड्या से पहले पूर्व भारतीय बांए हाथ के बल्लेबाज सुरेश रैना ने भी यही एप्प ज्वाइन की थी। उनसे पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली भी एमएक्स टकाटक से जुड़ गए थे। अपनी लोकप्रियता बढ़ाने के लिए क्रिकेटर लगातार शॉर्ट विडियो एप्स का सहारा ले रहे हैं।(वार्ता)
Show comments

हार्दिक पंड्या के लिए नहीं हो रही मुश्किलें खत्म, वर्ल्ड कप से पहले लगा एक मैच का Ban

Impact Player Rule ने आल राउंडर से ज्यादा किया गेंदबाजों को प्रभावित: शाहबाज अहमद

Paris Olympics से ठीक पहले ट्रॉयल्स से गुजरना पड़ सकता है इन पहलवानों को

ICC Tournament में भारत से खेलने के मामले में पाकिस्तान मानसिक रूप से पिछड़ जाता है: मिसबाह

Sunil Chhetri Retirement : भारतीय कप्तान ने किया संन्यास का ऐलान, गोल के मामले में Ronaldo और Messi के साथ टॉप पर

मैंने मना किया था रिकॉर्ड करने को... निजी वीडियो चलाने पर स्टारस्पोर्ट्स पर भड़के रोहित शर्मा

मुझे किसी के अनुमोदन या आश्वासन की जरूरत नहीं है: कोहली

RCB vs CSK : विराट और अनुष्का की आँखें हुई नम, वीडियो देख पिघला सोशल मीडिया

RCB vs CSK : जीत के बाद विराट कोहली की '1 पर्सेंट चांस' की थ्योरी हुई वायरल

गत विजेता चेन्नई 27 रनों से हारकर हुई बाहर, बैंगलुरु के खिलाफ फिनिश नहीं कर पाए माही