ऋतुराज गायकवाड ने वनडे टीम के लिए ठोका दावा, विजय हजारे में जड़े 2 लगातार शतक

Webdunia
शुक्रवार, 10 दिसंबर 2021 (18:05 IST)
राजकोट:ऋतुराज गायकवाड ने विजय हज़ारे ट्रॉफ़ी के लगातार दो दिनों में दो शतक लगाकर वनडे टीम के लिए अपना दावा ठोक दिया है। उन्होंने महाराष्ट्र के लिए खेलते हुए छत्तीसगढ़ के ख़िलाफ़ गुरूवार को 143 गेंदों पर 14 चौकों और पांच गगनचुंबी छक्कों की मदद से 154 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने यश नाहर के साथ 120 रन की सलामी साझेदारी की और अपनी टीम को जीत दिलाई। अब दो पारियों में ऋतुराज के 290 रन हो गए हैं।

हालांकि ऋतुराज गायकवाड हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई टी-20 सीरीज में भारतीय दल का हिस्सा थे लेकिन उनको एक भी मैच में  मौका नहीं मिला। इस नतीजे से कई लोग हैरान भी थे लेकिन दक्षिण अफ्रीका दौरे की वनडे टीम में उनको मौका दिया जा सकता है।

आईपीएल 2021 में ऋतुराज गायकवाड़ को मिली थी औरेंज कैप

आईपीएल 2021 की विजेता टीम चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ को टीम में शामिल किया गया है। इस सत्र में गायकवाड़ ने 16 मैचों में 45 की औसत से 635 रन बनाए। इसमें 4 अर्धशतक और राजस्थान के खिलाफ लगाया गया विस्फोटक शतक (101) शामिल है। इस सत्र में उन्होंने कुल 64 चौके और 23 छक्के लगाए। पारी को तेज गति देने का काम गायकवाड़ को सौंपा गया जो उन्होंने बखूबी निभाया। फाइनल मैच में उन्होंने केएल राहुल से औरेंज कैप छीन ली थी। ऋतुराज श्रीलंका श्रृंखला के दौरान भारत की ओर से पदार्पण कर चुके हैं।

विदर्भ ने आंध्र को हराया : विदर्भ के अर्थव तायड़े ने अपना दूसरा लिस्ट-ए शतक लगाते हुए आंध्र के ख़िलाफ़ 123 गेंदों पर 164 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। उनके इस शतक की मदद से विदर्भ ने आंध्र को आसानी से आठ विकेट से हरा दिया। अथर्व ने इस पारी में 15 चौके और पांच छक्के लगाए। उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज़ 50 के स्कोर तक नहीं पहुंच सका।

सिद्धार्थ और साई किशोर की गेंदबाज़ी से जीता तमिलनाडु: तमिलनाडु ने अपने बाएं हाथ के स्पिनरों एम सिद्धार्थ और आर साई किशोर की उम्दा गेंदबाज़ी की मदद से कर्नाटक को आठ विकेट से हरा दिया। दोनों ने आपस में सात विकेट बांटे और कर्नाटक को 103/3 के स्कोर से 122 पर ही रोक दिया। मनीष पांडे ने 40 रन बनाए, लेकिन उनके विकेट के बाद कर्नाटक के विकेट लगातार गिरते गए। सिद्धार्थ ने करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी की और नौ ओवर में 23 रन देकर चार विकेट झटके।

राजस्थान ने गोवा को हराया : राजस्थान ने गोवा के ऊपर 84 रन की बड़ी जीत दर्ज करते हुए ग्रुप ए के शीर्ष स्थान पर अपना कब्ज़ा जमाया। राजस्थान के बाएं हाथ के स्पिनर शुभम शर्मा ने 9.3 ओवर में सिर्फ़ 12 रन देकर पांच विकेट लिए, वहीं लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने 47 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए। राजस्थान ने इससे पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 257 रन बनाए थे।

सौराष्ट्र ने हरियाणा को हराया : एक और बाएं हाथ के स्पिनर सौराष्ट्र के धर्मेद्रसिंह जाडेजा ने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 14 रन देकर चार विकेट हासिल किए। उनकी गेंदबाज़ी की बदौलत सौराष्ट्र ने हरियाणा को सिर्फ़ 127 रन पर ऑलआउट कर दिया और फिर पांच विकेट से बड़ी जीत हासिल कर ली। इस जीत के बाद सौराष्ट्र ग्रुप सी में पहले स्थान पर है। इस मैच में हरियाणा की ओर से युज़वेंद्र चहल ने 8.1 ओवर में 39 रन देकर दो विकेट झटके। उन्होंने बुधवार को भी हैदराबाद के ख़िलाफ़ तीन विकेट झटके थे और वह पांच विकेट के साथ अभी टूर्नामेंट के सबसे सफल गेंदबाज़ हैं।

वेंकटेश का गेंद और बल्ले दोनों से कमाल, सैमसन हुए फ़ेल: दूसरी ओर केरल के ख़िलाफ़ खेलते हुए मध्य प्रदेश के वेंकटेश अय्यर ने पहले 84 गेंदों में 112 रन की शानदार पारी खेली और फिर 55 रन देकर तीन विकेट झटकते हुए केरला को 40 रन से हरा दिया। वेंकटेश इस मैच में नंबर चार पर बल्लेबाज़ी करने आए और सात चौके व चार छक्के लगाए। उनकी इस पारी की बदौलत मध्य प्रदेश ने 9 विकेट पर 329 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था। इस मैच में केरल के कप्तान संजू सैमसन 22 गेंदों में सिर्फ़ 18 रन ही बना पाए।

मुंबई ने बड़ौदा को हराया:बारिश से प्रभावित मैच में सूर्यकुमार यादव के नौ गेंदों में 14 रनों की बदौलत मुंबई ने बड़ौदा को 12 रनों से हरा दिया

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

IND vs AUS : हार के बाद ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका, पर्थ का सबसे किफायती गेंदबाज एडिलेड टेस्ट से बाहर

IND vs AUS : मैकस्वीनी पूरी तरह से हैं तैयार, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज का दावा

6,6,6,4,6 हार्दिक पंड्या बने तूफान एक्सप्रेस, 1 ओवर में ठोके 28 रन [VIDEO]

IND vs AUS : शुभमन गिल ने चोट पर खुद दी बड़ी अपडेट, पर्थ टेस्ट में न खेलने का मलाल

भारतीय क्रिकेटर की पुणे में अचानक मौत, वजह सुनकर साथी हैरान

अगला लेख