ICC 'प्लेयर ऑफ द ईयर' की रेस में Rohit Sharma नंबर 1

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 26 दिसंबर 2019 (22:47 IST)
क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के 'प्लेयर ऑफ द ईयर 2019' की रेस में भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज और इस वर्ष सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 32 वर्षीय रोहित शर्मा (Rohit Sharma) नंबर 1 की पोजिशन पर बने हुए हैं। इस रेस में उन्हें टक्कर देने वाले 3 अन्य क्रिकेटर भी हैं, जिनमें से 2 भारतीय हैं।
 
1. रोहित शर्मा के लिए 2019 का साल सबसे ज्यादा यादगार इसलिए साबित हुआ क्योंकि उन्होंने इसी वर्ष आईसीसी वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 648 रन बनाने के साथ ही 5 शतक भी जड़े और किसी एक विश्व कप में ऐसा कारनामा करने वाले वे दुनिया के पहले क्रिकेटर हैं।
 
भारतीय क्रिकेट टीम के उप कप्तान रोहित ने इस साल 27 मैचों की 26 पारियों में 1427 रन ठोंके, जिसमें 7 शतक और 5 अर्धशतक शामिल थे। उनका औसत रहा 57.04 और स्ट्राइक रेट रहा 89.52। इस साल उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 159 रन वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज के दूसरे मैच में रहा।
2. रोहित शर्मा को टक्कर देने वाले दूसरे‍ क्रिकेटर वेस्टइंडीज के धुरंधर बल्लेबाज शाई होप (Shai Hope) हैं। 26 साल के शाई होप ने 2019 में 27 एकदिवसीय मैचों की 25 पारियों में 1303 रन बनाए हैं, जिसमें 4 शतक और 8 अर्धशतक शामिल हैं। होप का औसत 62.04 और स्ट्राइक रेट 77.74 है। 
 
3. टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए भी यह साल शानदार रहा। 31 वर्षीय विराट ने 25 वनडे मैचों की 24 पारियों में 5 शतक और 6 अर्धशतक की मदद से 1292 रन अपने नाम के आगे लिखवाए हैं। उनका औसत 58.72 और स्ट्राइक रेट 91.84 रहा।
4. इस साल एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा 42 विकेट लेने वाले टीम इंडिया के तेज गेंदबाज 29 वर्षीय मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) भी 'आईसीसी प्लेयर ऑफ द ईयर' की रेस में बने हुए हैं। शमी के बाद इस वर्ष न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट ने 38, लॉकी फर्ग्यूसन ने 36, बांग्लादेश के मुस्तफिजुर रहमान ने 34 और भारत के भुवनेश्वर कुमार ने 33 विकेट हासिल किए।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

पर्थ टेस्ट के दौरान ही टीम इंडिया के साथ जुड़ेंगें कप्तान रोहित शर्मा

BGT में यह बल्लेबाज लेगा पुजारा की जगह, चेतेश्वर ने भी माना

करियर के लिए यशस्वी जायसवाल ने विराट कोहली से सीख ली हैं यह अच्छी आदतें (Video)

दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू हार के साथ चीन मास्टर्स से बाहर

बाबर और रिजवान को चैंपियन्स ट्रॉफी के बाद पाक टीम से किया जा सकता है ड्रॉप

अगला लेख