रोहित ने की शमी की तारीफ, बोले- रिवर्स स्विंग में हासिल कर ली महारत

Webdunia
रविवार, 6 अक्टूबर 2019 (19:12 IST)
विशाखापत्तनम। भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को लगता है कि मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) का रिवर्स स्विंग (Reverse swing) कला में महारत हासिल करना भारत के लिए धीमी पिचों पर बड़ा फायदेमंद साबित हो रहा है।

शमी ने टेस्ट मैच में पांचवीं बार 5 विकेट हासिल किए, जिससे भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 203 रन से आसानी से मात दी। रोहित ने पारी का आगाज करते हुए पदार्पण टेस्ट में दोनों पारियों में शतक जड़े। उन्होंने कहा, हमने उसे इस तरह की परिस्थितियों में आज ही गेंदबाजी करते हुए नहीं देखा, बल्कि पहले भी देखा है।

उन्होंने कहा, मुझे अब भी याद है जब कोलकाता में 2013 में हमने एक साथ पदार्पण किया था तो पिच हालांकि बिलकुल इस जैसी नहीं थी लेकिन चौथे और पांचवें दिन, पिच थोड़ी धीमी हो गई थी। उन्होंने कहा, इन पिचों में कैसे गेंदबाजी की जाए। जब वे जान जाते हैं कि कुछ मदद मिलेगी तो वे रिवर्स स्विंग हासिल कर लेते हैं।
ALSO READ: मोहम्मद शमी की शानदार गेंदबाजी, पहली बार मारा विकेटों का 'पंजा'
रोहित को लगता है कि रिवर्स स्विंग को डालना इतना आसान नहीं होता। उन्होंने कहा, जब गेंद रिवर्स हो रही होती है तब गेंदबाजी करना आसान नहीं होता। आपको सही क्षेत्र में गेंद डालनी होती है, सुनिश्चित करना होता है कि गेंद ऑफ-स्टंप की ओर ही हो और यह मिडिल-स्टंप पर हिट करे। उन्‍होंने अब इस कला में महारत हासिल कर ली है, वे पुरानी गेंद से भी रिवर्स स्विंग हासिल कर लेते हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख