Festival Posters

रोहित शर्मा की वापसी की बदौलत भारत 264 रनों पर पहुंचा खोए 9 विकेट

WD Sports Desk
गुरुवार, 23 अक्टूबर 2025 (13:05 IST)
AUSvsIND रोहित शर्मा ने धीमी लेकिन सधी हुई 73 रनों की पारी खेलकर अपने ऊपर आ रहे सवालों को थामा लेकिन इसके बाद भारत के निचले क्रम ने निराश किया। टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया और पहले 10 ओवर तेज गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों को सांस नहीं लेने दी।

अपना पहला एकदिवसीय मैच खेल रहे जेवियर ब्राटलेट ने एक ही ओवर में पहले शुभमन गिल और फिर विराट कोहली को आउट किया। जिसके बाद रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर ने पारी को संभाला और दोनों ने अर्धशतक जड़े। हालांकि इन दोनों के रवाना होने के बाद निचले क्रम ने निराश किया। वह तो भला हो हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह का जिन्होंने 8 विकेट जाने के बाद भी स्कोर को 250 पार पहुंचाया।भारत ने अंतत 264 रन 9 विकेट खोकर बनाए।एडम जैम्पा ने 60 रन देकर सर्वाधिक 4 विकेट लिए।

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर भारत के खिलाफ पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी रोहित शर्मा और कप्तान शुभमन गिल की सलामी जोड़ी ने अभी 17 रन जोड़े थे कि सातवें ओवर में जेवियर बार्टलेट ने शुभमन गिल (9) को मिचेल मार्श के हाथों कैच आउट कराकर पवेलियन भेज दिया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये स्टार क्रिकेटर विराट कोहली को जेवियर बार्टलेट ने पगबाधा कर बिना खाता खोले ही पवेलियन भेज दिया। उन्होंने चार गेंदों का सामना किया और एक भी रन नहीं बना पाये। इसके बाद श्रेयस अय्यर ने रोहित शर्मा के साथ तीसरे विकेट के लिए 118 रन जोड़े। 30वें ओवर में मिचेल स्टार्क ने रोहित शर्मा को आउटकर इस साझेदारी का अंत किया। रोहित शर्मा ने 97 गेंदों में सात चौके और दो छक्के लगाते हुए 73 रनों की पारी खेली।

भारत का चौथा विकेट 160 के स्कोर पर श्रेयस अय्यर के रूप में गिरा। श्रेयस अय्यर ने 77 गेंदों में सात चौके लगाते हुए 61 रन बनाये। उन्हें एडम जैम्पा ने बोल्ड आउट किया। के एल राहुल (11), वॉशिंगटन सुंदर (12), नीतीश कुमार रेड्डी (आठ) रन बनाकर आउट हुये। अक्षर पटेल ने 41 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 44 रनों की पारी खेली। अर्शदीप सिंह 13 रन बनाकर नौवें विकेट के रूप में आउट हुये। उन्हें मिचेल स्टार्क ने बोल्ड आउट किया। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण के आगे भारतीय बल्लेबाज खुल नहीं पाये और अंतराल पर विकेट गंवाते रहे। भारत ने निर्धारित 50 ओवरों में नौ विकेट पर 264 का स्कोर खड़ा किया। हर्षित राणा 18 गेंदों में 24 रन बनाकर नाबाद रहे।

ऑस्ट्रेलिया की ओर से एडम जैम्पा ने चार विकेट लिये। जेवियर बार्टलेट को तीन विकेट मिले। मिचेल स्टार्क ने दो बल्लेबाजों को आउट किया।<>

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

14 साल के वैभव सूर्यवंशी बने बिहार रणजी टीम के उपकप्तान

23 साल के हर्षित राणा पर झूठे आरोप लगाना शर्मनाक, गंभीर का श्रीकांत पर पलटवार

इंडोनेशिया से हारने के बाद भी भारत को BWF विश्व जूनियर मिश्रित टीम चैंपियनशिप में मिला एतिहासिक कांस्य पदक

स्मृति मंधाना ने एक साल में 1,000 रन बनाकर इतिहास रचा, वनडे में 5,000 का आंकड़ा पार किया

ग्लेन मैक्सवेल हमेशा बने हैं इस भारतीय स्पिनर के शिकार, अब BBL में होगा मुकाबला

अगला लेख