2 छक्के लगाकर रोहित शर्मा ने तोड़ा क्रिस गेल का रिकॉर्ड, बने 'सिक्सर किंग'...

Webdunia
मंगलवार, 15 जनवरी 2019 (15:36 IST)
रोहित शर्मा ने एडिलेड, ओवल में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध खेले जा रहे दूसरे वनडे में वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज कर क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इस मैच में रोहित ने 52 गेंदों पर 43 रनों की पारी खेली। इसमें उन्होंने दो छक्के भी जडे़। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अब तक उन्होंने 89 छक्के लगाए हैं और किसी भी टीम के खिलाफ सबसे अधिक छक्के लगाने में अब रोहित क्रिस गेल से आगे निकल कर नए 'सिक्सर किंग' बन गए हैं।
 
 
इस रिकॉर्ड में रोहित शर्मा ने किसी एक टीम (ऑस्ट्रेलिया) के खिलाफ 89 छक्के लगाए हैं जबकि गेल ने 88 छक्के लगाए थे। गेल ने 88 इंटरनेशनल छक्के इंग्लैंड के खिलाफ जड़े हैं। पहले वनडे में भी उन्होंने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर 133 रन की पारी खेली थी। हालांकि, यह मैच भारत 34 रन से हार गया था। 
 
इसके अलावा रोहित शर्मा और शिखर धवन की जोड़ी ने 4000 रन पूरे कर लिए हैं। यह चौथी ओपनिंग जोड़ी है, जिन्होंने 90 पारियों में 45 की औसत से ये रन पूरे किए हैं। धवन और रोहित की जोड़ी दूसरी भारतीय और दुनिया में चौथी ऐसी जोड़ी बन गई है, जिसने भागीदारी में 4000 रन बनाए हैं।
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

चैंपियन्स टीम इंडिया ने बिना एक टॉस जीते चैंपियन्स ट्रॉफी के सारे मैच जीते

Champions Trophy की सबसे सफल टीम बनी भारत, तीसरी बार झोली में किया खिताब

'मैं कहीं नहीं जा रहा', रोहित शर्मा ने ODI से संन्यास की अटकलों को किया खारिज (Video)

Champions Trophy: न्यूजीलैंड से 25 साल पुराना बदला किया चुकता और उस ही अंदाज में

मोटेरा के जख्मों पर दुबई में मरहम लगाकर राहुल ने बदली अपनी और टीम की तकदीर

अगला लेख