Festival Posters

पहले दिन 3 विकेट खोकर भारत ने बनाए 99 रन, रोहित का अर्धशतक

Webdunia
बुधवार, 24 फ़रवरी 2021 (22:34 IST)
इंग्लैंड के 112 रनों के जवाब में भारत के बल्लेबाजों ने बेहतर खेल दिखाया और तीसरे टेस्ट के पहले दिन स्टंप्स खोने तक 3 विकेट पर 99 रन बना लिए हैं। क्रीज पर अर्धशतक जमा चुके सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा  57 और अजिंक्य रहाणे 1 रन पर डटे हुए हैं। रोहित शर्मा ने बड़ी सूझ-बूझ के साथ बल्लेबाजी करते हुए 82 गेंदें खेल कर 57 रन बनाए और पारी में 9 चौके लगाए।
 
डिनर से ठीक पहले भारत को 5 ओवर तक अपने सलामी बल्लेबाज बचाने थे जो रोहित और गिल ने किया। हालांकि स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंद पर शुभमन गिल 0 की स्कोर पर स्लिप में लगभग अपना कैच बेन स्टोक्स को थमा चुके थे। मैदानी अंपायर के आउट करार दिए जाने के बाद तीसरे अंपायर से मदद मांगी गई। तीसरे अंपायर ने इस को नॉट आउट करार दिया। इस पर इंग्लैंड के कप्तान जो रूट समेत सभी इंग्लैंड के खिलाड़ी नाराज नजर आ रहे थे। इस पर खासा विवाद हुआ, रीप्ले में साफ दिख रहा था कि स्टोक्स की गलती से गेंद मैदान को छू गई है। 
 
डिनर के बाद दोनों ही बल्लेबाजों ने काफी धीमा खेल दिखाया और नई गेंद से ब्रॉड और एंडरसन की जोड़ी के खतरे को बखूबी टाला। इंग्लैंड के लिए गेंदबाजी में बदलाव के बाद खुशखबरी आयी जब 11 के स्कोर पर जोफ्रा आर्चर ने शुभमन गिल को क्राउली के हाथों कैच करा दिया। 
 
क्रीज पर आए चेतेश्वर पुजारा आज तक अहमदाबाद के इस स्टेडियम में आउट नहीं हुए थे । लेकिन आज इस स्टेडियम का नाम बदल गया है तो उनका फॉर्म भी बदल गया। पुजारा कुछ खास नहीं कर सके और लीच की गेंद पर पगबाधा आउट हो गए। 
 
इसके बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली ने अपने स्ट्रोक्स खेलना शुरु किए। ओली पोप ने रोहित शर्मा का एक मुश्किल कैच लीच की गेंद पर और कोहली का एक आसान कैच एंडरसन की गेंद पर छोड़ा। 
 
हालांकि दिन का खेल खत्म होने से पहले लीच ने भारत को सबसे बड़ा झटका दिया जब विराट कोहली बाएं हाथ के स्पिनर पर प्लेड ऑन हो गए। विराट कोहली 27 रन ही बना सके। भारत अब इंग्लैंड के पहली पारी में बनाए 112 रनों से सिर्फ 13 रन पीछे है। 

इंग्लैंड की तरफ से जैक लीच ने 10 ओवर में 27 देकर दो और जोफ्रा आर्चर ने पांच ओवर में एक विकेट लिया है। अनुभवी तेज गेंदबाजों जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड को अभी एक भी विकेट नहीं मिला है। दोनों ने क्रमश: नौ और छह ओवर किए हैं। एंडरसन ने कसी और किफायती गेंदबाजी करते हुए नौ में से छह ओवर मेडन डाले हैं।
 
गौरतलब है कि अक्षर और अश्विन ने मैच के पहले दिन के पहले और दूसरे सत्र में ही इंग्लैंड की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। लेफ्टस्पिन गेंदबाज अक्षर ने सबसे ज्यादा छह विकेट लिए, जबकि ऑफ स्पिन गेंदबाज अश्विन ने तीन विकेट चटकाए। एक विकेट तेज गेंदबाज इशांत शर्मा के खाते में गया, जिनका यह 100वां टेस्ट है। इंग्लैंड की पारी में सलामी बल्लेबाज जैक क्राली ने सबसे अधिक 53 रन बनाए। कप्तान जो रुट भी मात्र 17 रन बना कर पवेलियन लौट गए।
 
 
अपने दूसरे ही टेस्ट में अक्षर ने दूसरी बार पांच विकेट लेकर जबरदस्त प्रदर्शन किया। वहीं अश्विन तीन विकेट लेने के साथ ही अपने 400 टेस्ट विकेट पूरी करने के और करीब आ गए हैं। अश्विन अब तक 397 टेस्ट विकेट ले चुके हैं। अक्षर और अश्विन के इस बेहतरीन प्रदर्शन ने पिंक बॉल टेस्ट में स्पिन गेंदबाजी को लेकर लगाई जा रही उन सभी अटकलों को भी दूर किया, जिसमें पिंक बॉल टेस्ट में तेज गेंदबाजी को स्पिन गेंदबाजी से अधिक प्रभावी बताया जा रहा था।(वेबदुनिया डेस्क)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

14 साल के वैभव सूर्यवंशी बने बिहार रणजी टीम के उपकप्तान

23 साल के हर्षित राणा पर झूठे आरोप लगाना शर्मनाक, गंभीर का श्रीकांत पर पलटवार

इंडोनेशिया से हारने के बाद भी भारत को BWF विश्व जूनियर मिश्रित टीम चैंपियनशिप में मिला एतिहासिक कांस्य पदक

स्मृति मंधाना ने एक साल में 1,000 रन बनाकर इतिहास रचा, वनडे में 5,000 का आंकड़ा पार किया

ग्लेन मैक्सवेल हमेशा बने हैं इस भारतीय स्पिनर के शिकार, अब BBL में होगा मुकाबला

अगला लेख