रोहित ने कहा, राहुल को बदलो! नायर ने खोला टीम इंडिया का अंदरूनी राज़

WD Sports Desk
सोमवार, 30 जून 2025 (12:36 IST)
भारत के पूर्व सहायक कोच अभिषेक नायर (Abhishek Nayar) का कहना है कि पिछले साल भारतीय टीम के साथ भूमिका संभालते समय तत्कालीन कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने उन्हें केएल राहुल (KL Rahul) की बल्लेबाजी को आक्रामक बनाने का काम सौंपा था। हालांकि 2024-25 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया से मिली 1-3 से हार के बाद नायर को यह पद छोड़ना पड़ा।
 
नायर ने ‘ईएसपीएनक्रिकइन्फो’ से कहा, ‘‘इस भूमिका को शुरू करते समय मुझे याद है कि मैंने रोहित से बात की थी और उन्होंने कहा था कि वह एक चीज चाहते हैं कि मैं केएल के साथ काम करूं और उनके खेलने के तरीके में अधिक आक्रामक दृष्टिकोण लाऊं और उनसे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करवाऊं। ’’

 
राहुल ने पिछले एक साल में अच्छा प्रदर्शन दिखाया है, उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ 10 पारियों में 276 रन बनाए हैं जिसमें 2 अर्द्धशतक भी शामिल हैं। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने चैंपियंस ट्रॉफी में निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हुए 5 मैच में 140 रन बनाए।
 
नायर ने कहा, ‘‘ उन्हें (रोहित) भरोसा था कि केएल चैंपियंस ट्रॉफी, विश्व कप के अलावा बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी और इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज में अहम भूमिका निभाएगा। ’’

<

Rohit Sharma wanted to get the best out of KL Rahul and entrusted the job to Abhishek Nayar.  pic.twitter.com/blJSGwgIiV

— Kunal Yadav (@Kunal_KLR) June 29, 2025 >
भले ही भारत लीड्स में पहला टेस्ट हार गया हो लेकिन राहुल ने एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी (Anderson-Tendulkar) में शानदार शुरुआत की जिसमें पारी की शुरुआत करते हुए उन्होंने 42 और 137 रन बनाए।
 
नायर ने कहा कि राहुल के बदलाव की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले की गई ट्रेनिंग से हुई।
 
उन्होंने कहा, ‘‘ऑस्ट्रेलिया उसके लिए महत्वपूर्ण होने वाला था क्योंकि यह लगभग वैसा ही था कि अगर वह वहां रन नहीं बना पाया तो क्या होगा क्योंकि वह टी20 टीम से बाहर था। फिर यह उसकी आखिरी सीरीज भी हो सकती थी। ’’
 
नायर ने कहा, ‘‘घंटों की बातचीत के बाद आखिरकार उसने मुझ पर भरोसा किया।’’
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख