Biodata Maker

जब पारी के आगाज के लिए सचिन ने की थी 'विनती'...

Webdunia
गुरुवार, 26 सितम्बर 2019 (15:04 IST)
नई दिल्ली। महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने अपने करियर के 'टर्निंग प्वाइंट' को याद करते हुए कहा कि 1994 में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में भारत के लिए पारी का आगाज करने के लिए उन्हें 'विनती' करनी पड़ी थी। लिंकडिन पर एक वीडियो साझा करते हुए तेंदुलकर ने ऑकलैंड में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे के दौरान हुए क्षणों को याद किया।

तेंदुलकर के लिए मध्यक्रम बल्लेबाजी से हटकर पारी का आगाज करने का कदम 'मास्टरस्ट्रोक' साबित हुआ था, जिससे वे 50 ओवर के प्रारूप में विश्व रिकॉर्ड 49 शतक जड़ पाए थे। लिंकडिन पर एक वीडियो साझा करते हुए तेंदुलकर ने ऑकलैंड में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे के दौरान हुए क्षणों को याद किया।

उन्होंने कहा, 1994 में जब मैंने भारत के लिए बल्लेबाजी का आगाज किया था तो सभी टीमों की रणनीति विकेट बचाए रखने की होती थी, लेकिन मैंने थोड़ा इससे हटकर करने की कोशिश की। तेंदुलकर ने कहा, मैंने सोचा कि मैं आगे बढ़कर प्रतिद्वंद्वी गेंदबाजों से डटकर सामना कर सकता हूं, लेकिन मुझे विनती करनी पड़ी कि कृपया मुझे मौका दो। अगर मैं विफल रहूंगा तो मैं फिर आपके पास नहीं आऊंगा।
ALSO READ: सचिन तेंदुलकर के मास्टर स्ट्रोक से औंधे मुंह गिरा ICC
अपने उस कदम को उदाहरण के तौर पर इस्तेमाल करते हुए पूर्व बल्लेबाज ने अपने प्रशंसकों से आग्रह किया कि विफलता के डर से जोखिम लेने से डरो मत। तेंदुलकर (46 वर्ष) ने कहा, न्यूजीलैंड के खिलाफ आकलैंड में पहले मैच में मैंने 49 गेंद में 82 रन बनाए इसलिए मुझे दोबारा नहीं पूछना पड़ा कि मुझे दूसरा मौका मिलेगा या नहीं।
ALSO READ: करोड़ों प्रशंसकों के चहेते सचिन तेंदुलकर आज भी हैं पहले जैसे क्रिकेट सम्राट
वे चाहते थे कि मैं पारी का आगाज करूं, लेकिन मैं यह कहने की कोशिश कर रहा हूं कि असफलता से डरो मत। मध्यक्रम के बाद पारी का आगाज करने पर उन्होंने सितंबर 1994 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोलंबो में अपना पहला वनडे शतक जड़ा था।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

10 हार, 3 सीरीज गंवाई, भारतीय जमीन पर 21वीं सदी के सबसे खराब टेस्ट कोच

WTC Points Table में भारत पाकिस्तान से भी नीचे खिसका

INDvsSA ODI मैच पहली बार खेला गया इस नियम से, बल्लेबाजों को हुआ फायदा

वैभव को नहीं उनके के दोस्त को मिली U19 टीम की कप्तानी, जो हैं CSK का ओपनर

WTC के बाद दूसरे नंबर पर यह जीत, टेम्बा बावुमा भारतीय किला फतह करने के बाद बोले

अगला लेख