Dharma Sangrah

होली पर सचिन तेंदुलकर ने युवराज से साथ किया गजब का प्रैंक, रूम में घुसकर टोली के साथ लगाया रंग [VIDEO]

कृति शर्मा
शनिवार, 15 मार्च 2025 (12:09 IST)
(Credit : X)

क्रिकेट के भगवान कहलाने वाले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने बड़े ही खास अंदाज में होली सेलिब्रेट की। इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (IML) में होली के एक दिन पहले रायपुर में  शेन वाटसन (Shane Watson) की कप्तानी वाली टीम ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स (Australia Masters) को 94 रनों से रौंदकर सचिन की इंडिया मास्टर्स (India Masters) ने फाइनल में एंट्री ले ली है। इस मुकाबले में युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने खूब छक्के चौके जड़े। उन्होंने 30 गेंदों में 59 रन बनाए, वहीँ सचिन ने 30 गेंदों में 42 रन बनाए। जीत के बाद सारे खिलाड़ी देर तक सो रहे थे, ऐसे में सचिन तेंदुलकर सुबह जल्दी उठे और अपनी टोली को लेकर युवराज सिंह के रूम में उनके साथ प्रैंक पहुंचे। 
 
उन्होंने होली सेलिब्रेशन का वीडियो भी शेयर किया जो क्रिकेट फैंस को खूब पसंद आया। वीडियो में वे पहले कहते हैं "पानी का गन लोडेड है, जा रहे हैं युवराज सिंह साहब के रूम में, सो रहे हैं, कल रात छक्के खूब मारे उसने, अभी हम मारेंगे छक्के" इसके बाद सचिन तेंदुलकर अपने टीम मैट्स के साथ हाउसकीपिंग को बोल कर युवराज सिंह का दरवाजा खटखटाते हैं और उनपर लंबी सी पिचकारी से पानी दाल, रंगो से धावा बोल देते हैं, जिसके बाद युवराज सिंह भी उनकी टोली में शामिल हो जाते हैं। लॉन में युसूफ पठान (Yusuf Pathan) सचिन पर बाल्टी से पानी डालते हुए दिखाई देते हैं फिर सचिन भी उन्हें अच्छी तरह पिचकारी से गिला कर देते हैं। सचिन तेंदुलकर की टोली अंबाती रायुडू (Ambati Rayudu) के रूम में भी जाती है जहाँ वे रंग लगवाने के बाद सचिन के पैर छूते हैं। 
 
मैच की बात करें तो युवराज और सचिन की शानदार पारियों की मदद से इंडिया मास्टर्स ने ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स को 221 रनों का टारगेट दिया था। टारगेट डिफेंड करते हुए शाहबाज नदीम (Shahbaz Nadeem) ने 4 विकेट और इरफान खान (Irfan Khan) ने 2 विकेट चटकाए जिसकी बदौलत ऑस्ट्रेलिया 126 पर ही सिमट गई। अब इंडिया मास्टर्स की भिड़ंत ब्रायन लारा (Brian Lara) की टीम वेस्ट इंडीज मास्टर्स से होगी जो श्रीलंका को हरकार खिताबी मुकाबले तक पहुंची है।   
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

14 साल के वैभव सूर्यवंशी बने बिहार रणजी टीम के उपकप्तान

23 साल के हर्षित राणा पर झूठे आरोप लगाना शर्मनाक, गंभीर का श्रीकांत पर पलटवार

इंडोनेशिया से हारने के बाद भी भारत को BWF विश्व जूनियर मिश्रित टीम चैंपियनशिप में मिला एतिहासिक कांस्य पदक

स्मृति मंधाना ने एक साल में 1,000 रन बनाकर इतिहास रचा, वनडे में 5,000 का आंकड़ा पार किया

ग्लेन मैक्सवेल हमेशा बने हैं इस भारतीय स्पिनर के शिकार, अब BBL में होगा मुकाबला

अगला लेख