पूर्व क्रिकेटर और कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान के निधन से सचिन, विराट और क्रिकेट जगत दु:खी

Webdunia
सोमवार, 17 अगस्त 2020 (02:41 IST)
नई दिल्ली। क्रिकेट लीजेंड सचिन तेंदुलकर, टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और खेल जगत ने पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज चेतन चौहान (Chetan Chauhan) के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। चौहान का रविवार शाम करीब पांच बजे हरियाणा के गुरूग्राम स्थित मेदांता अस्पताल में निधन हो गया।
 
सचिन तेंदुलकर, बीसीसीआई के पूर्व कार्यवाहक अध्यक्ष सीके खन्ना, टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली, पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर, पूर्व कप्तान अनिल कुंबले, पूर्व आलराउंडर इरफ़ान पठान, ऑफ स्पिनर रविंद्रचंद्रन अश्विन, पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण और अर्जुन अवार्डी पहलवान कृपाशंकर बिश्नोई ने चौहान के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। 
 
खन्ना ने डीडीसीए के अपने पूर्व साथी चौहान को बेहतरीन क्रिकेटर और प्रशासक बताते हुए कहा कि उनका निधन क्रिकेट खेल के लिए बड़ी क्षति है और उनकी संवेदनाएं चौहान के परिवार के साथ हैं। चौहान दिल्ली की तरफ से प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलते थे और वह दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीसीसीए) में उपाध्यक्ष पद पर रहे थे।
 
सचिन ने ट्वीट कर कहा, 'चेतन भाई के निधन के बारे में सुनकर दु:ख हुआ। उन्होंने हमेशा मुझे अपनी बात कहने के लिए प्रोत्साहित किया और भारतीय टीम के साथ अपने क्रिकेट के दिनों की ढेर सारी कहानियाँ साझा कीं। उनकी आत्मा को शांति मिले।'
 
विराट कोहली ने चेतन चौहन के निधन पर शोक जताते हुए लिखा, 'चेतन चौहान जी के निधन के बारे में सुनकर विश्वास नहीं हो रहा। उनकी आत्मा को शांति मिले और मेरी संवेदना और प्रार्थनाएं उनके परिवार के साथ हैं।'
 
लक्ष्मण ने शोक जताते हुए ट्वीट किया, 'चेतन चौहान के निधन के बारे में जानकर दुखी हूं। उनके परिवार और दोस्तों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना। ओम शांति।' इरफान ने ट्वीट किया, 'भारतीय टेस्ट खिलाड़ी चेतन चौहान के निधन से दु:खी हूं। उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदना पहुंचे।'
 
सहवाग ने भी चेतन चौहान के निधन पर शोक जताते हुए लिखा, 'चेतन चौहान के निधन पर उनके परिवार और शुभचिंतकों के प्रति मेरी गहरी संवेदना। ओम शांति !' गंभीर ने भी चेतन चौहन के निधन पर ट्वीट कर कहा, 'चेतन चौहान जी के निधन की खबर सुनकर दु:खी हूं। खेल और प्रशासन में उनका योगदान अतुलनीय है, जिसके लिए वह हमेशा याद किए जाएंगे। भगवान उनके शोक संतप्त परिवार को दु:ख सहने की ताकत दे।'
 
पूर्व टेस्ट कप्तान अनिल कुंबले ने भी चौहान के निधन पर शोक जताते हुए लिखा, 'चेतन चौहान के निधन की खबर सुनकर दुख हुआ। ऑस्ट्रेलिया के 2007/08 दौरे पर उनके साथ बातचीत हमेशा याद रहेगी। उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना।'
 
ऑफ स्पिनर अश्विन ने ट्वीट कर कहा, 'चेतन चौहान सर के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ। वह एक बेहतरीन सलामी बल्लेबाज थे और सनी भाई के साथ उन्होंने कुछ बेहतरीन साझेदारी की थी। चेतन चौहान के परिवार और दोस्तों के प्रति मेरी गहरी संवेदना।'
 
इंदौर के अर्जुन अवार्डी पहलवान और कृपाशंकर बिश्नोई ने कहा, 'चेतन चौहान जी ने खुद को एक शानदार क्रिकेटर, परिश्रमी राजनीतिक नेता और बाद में क्रीड़ा भारती के अध्यक्ष के रूप में प्रतिष्ठित किया। उन्होंने क्रीड़ा भारती के माध्यम से खेलों तथा यूपी में सार्वजनिक सेवा और भाजपा को मजबूत करने में प्रभावी योगदान दिया। उनके निधन से दु:खी हूं। उनके परिवार और समर्थकों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करता हूं।'

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मोहम्मद शमी पर होंगी नजरें

Perth Test : बल्लेबाजों के फ्लॉप शो के बाद बुमराह ने भारत को मैच में लौटाया

PR श्रीजेश के मार्गदर्शन में भारतीय टीम जूनियर एशिया कप के लिए ओमान रवाना

IND vs AUS : एक दिन में गिरे 17 विकेट, बुमराह के सामने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज हुए ढेर

सहवाग के बेटे आर्यवीर कूच बिहार ट्रॉफी में तिहरे शतक से सिर्फ 3 रन से चुके

अगला लेख