IPL 2022:7000 करोड़ रुपए की बोली में गोयनका ग्रुप को मिली लखनऊ की टीम, CVC कैपिटल को मिली अहमदाबाद टीम

Webdunia
सोमवार, 25 अक्टूबर 2021 (19:44 IST)
आईपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट के 2022 संस्करण में लखनऊ और अहमदाबाद दो नई टीमों के साथ कुल 10 टीमें प्रतिस्पर्धा करेंगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की ओर से आज यहां आयोजित नीलामी में संजीव गोयनका के स्वामित्व वाले आरपीएसजी समूह ने आईपीएल 2022 सत्र के लिए लखनऊ टीम की बोली जीती, जबकि सीवीसी कैपिटल को अहमदाबाद टीम का स्वामित्व मिला।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सूत्रों के मुताबिक आरपीएसजी समूह ने 7090 करोड़ रुपए की बोली लगाकर लखनऊ टीम को अपने नाम कर लिया, जबकि अहमदाबाद टीम का स्वामित्व सीवीसी कैपिटल के नाम हुआ। सीवीसी ने यह अधिकार 5166 करोड़ रुपए में हासिल किया है।

नीलामी का आयोजन दुबई के ताज दुबई होटल में किया गया। लखनऊ और अहमदाबाद की टीम के फ्रेंचाइजी अधिकार के लिए 10 पार्टियाें ने बोली में हिस्सा लिया। इस बोली में कुल छह शहरों की टीमों के लिए बोलियां आमंत्रित की गईं थी, जिनमें अहमदाबाद और लखनऊ के अलावा कटक, धर्मशाला, गुवाहाटी और इंदौर शामिल हैं।

बीसीसीआई सूत्रों के मुताबिक नीलामी के नियमों के तहत सभी बोली लगाने वाली सभी पार्टियों को संपूर्ण व्यक्तिगत एवं वित्तीय जानकारी और अपनी बोली बंद लिफाफे में जमा करनी थी। बीसीसीआई के कानूनी और ऑडिट अधिकारियों द्वारा पहले पार्टियों द्वारा जमा दस्तावेजों की जांच की गई और उसके बाद ही बोली वाला दूसरा लिफाफा खोला गया।

94 मैच खेले जाएंगे IPL 2022

उल्लेखनीय है कि अभी तक आईपीएल में आठ टीमें खेलती हैं। वर्तमान में टूर्नामेंट में प्लेऑफ सहित कुल 60 मैच खेले जाते हैं, जबकि अगले वर्ष से लगभग 94 मैच खेले जा सकते हैं। वहीं अभी प्रत्येक टीम 14 लीग मैच खेलती है। अगले वर्ष से लीग मैचों की संख्या भी बढ़ कर 18 हो सकती है।

सात कंपनियों की बोली  इस प्रकार है-

सभी राशि (करोड़ भारतीय रुपये में)

1) आरपीएसजी: 7090 (अहमदाबाद), 7090 (लखनऊ) 4790 (इंदौर)

2) इरेलिया पीटीई लिमिटेड (सीवीसी): 5625 (अहमदाबाद), 5166 (लखनऊ)

3) अडानी स्पोर्ट्सलाइन: 5100 (अहमदाबाद), 5100 (लखनऊ)

4) आल कार्गो: 4124 (अहमदाबाद), 4304 (लखनऊ)

5) ग्लेजर्स (मैनचेस्टर यूनाइटेड) : 4128 (अहमदाबाद), 4024 (लखनऊ)

6) कोटक समूह: 4513 (अहमदाबाद), 4512 (लखनऊ)

7) टोरेंट फार्मा: 4653 (अहमदाबाद), 4300 (लखनऊ)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

archery cup : भारतीय पुरुष और महिला कंपाउंड टीमों ने तीरंदाजी में स्वर्ण पदक जीता

विश्व रिकॉर्ड पीछा करते हुए पंजाब किंग्स ने केकेआर को हराया

IPL 2024: RR vs LSG का मैच होगा धमाकेदार, दोनों ही टीम हैं दमदार

ICC T20I World Cup के Brand Ambassador बने ऑलराउंडर युवराज सिंह

क्या 2003 के विश्वकप फाइनल में रिकी पोंटिंग के बल्ले में था स्प्रिंग? वीडियो हुआ वायरल

अगला लेख