सौराष्ट्र के युवा खिलाड़ी अवि बरोट का दिल का दौरा पड़ने से निधन

Webdunia
शनिवार, 16 अक्टूबर 2021 (12:38 IST)
राजकोट। भारत के पूर्व अंडर-19 कप्तान और सौराष्ट्र की 2019-20 सत्र में रणजी ट्रॉफी जीतने वाली टीम के सदस्य अवि बरोट का शुक्रवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वे महज 29 साल के थे। सौराष्ट्र क्रिकेट संघ ने इस युवा बल्लेबाज के निधन की जानकारी दी।
 
संघ ने यहां जारी मीडिया विज्ञप्ति में कहा कि सौराष्ट्र क्रिकेट संघ में हर कोई अवि बरोट असामयिक निधन से स्तब्ध और दुखी है। इसके अनुसार उनका निधन 15 अक्टूबर 2021 की शाम को दिल का दौरा पड़ने से हुआ। बरोट 38 प्रथम श्रेणी मैच, 38 लिस्ट 'ए' मैच और 20 घरेलू टी20 मैच खेल चुके थे। वे विकेटकीपर बल्लेबाज थे जिन्होंने प्रथम श्रेणी मैचों में 1,547 और लिस्ट 'ए' मैचों में 1,030 और टी-20 मैचों में 717 रन बनाए थे। वे सौराष्ट्र की रणजी ट्रॉफी जीतने वाली टीम के सदस्य थे जिसने फाइनल में बंगाल को हराया था।
 
सौराष्ट्र के लिए उन्होंने 21 रणजी ट्रॉफी मैच, 17 लिस्ट 'ए' और 11 घरेलू टी- 20 मैच खेले थे। बरोट 2011 में भारत की अंडर-19 टीम के कप्तान थे और इस साल के शुरू में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में गोवा के खिलाफ मैच के दौरान महज 53 गेंदों में 122 रनों की शानदार पारी खेलकर उन्होंने सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया था। संघ के अध्यक्ष जयदेव शाह ने बरोट के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि अवि के निधन की खबर काफी स्तब्ध करने वाली और दर्दनाक है। वे काफी अच्छे खिलाड़ी थे। हाल के घरेलू मैचों में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था।(भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]

अगला लेख