रोहित जैसी ही पारी सहवाग ने लॉर्ड्स पर खेली थी 19 साल पहले (वीडियो)

Webdunia
गुरुवार, 12 अगस्त 2021 (21:44 IST)
रोहित शर्मा और वीरेंद्र सहवाग मेंं कितनी समानताएं है। दोनों ही विस्फोटक ओपनर, दोनों ही दाएं हाथ के बल्लेबाज, दोनों को ही छक्के मारना पसंद। इस कारण भी रोहित शर्मा की लॉर्ड्स पर खेली गयी 80 रनों से ज्यादा की पारी वीरेंद्र सहवाग की याद ताजा कर गई। 
 
वीरेंद्र सहवाग ने भी करीब 19 साल पहले लॉर्ड्स में ऐसी ही पारी खेली थी। आक्रमक रवैये के लिए मशहूर सहवाग ने शुरुआत से ही इंग्लैंड के गेंदबाजों पर चौके मारना शुरु किया। हालांकि आज रोहित शर्मा ने शुरुआत में संभलकर इंग्लैंड के गेंदबाजों पर आक्रमण लगातार तेज किया।
 
रोहित शर्मा आज साल 2002 के बाद लॉर्ड्स पर खेले गए टेस्ट में छक्का मारने वाले पहले भारतीय सलामी बल्लेबाज बन गए। इससे पहले यह कारनामा 19 साल पहले सहवाग ने किया था। 
 
साल 2002 की इस पारी में सहवाग 84 रन बनाकर आउट हो गए थे। आज रोहित शर्मा भी जेम्स एंडरसन की गेंद पर 83 रनों पर आउट हो गए। 
 
आज जब भारत 100 रनों की साझेदारी पूरी कर चुका था तो सुनील गावस्कर ने ब्रेक के दौरान यह कहा था कि रोहित शर्मा वीरेंद्र सहवाग जैसा खेल रहे हैं और केएल राहुल सुनील गावस्कर जैसा। दिलचस्प बात यह थी कि वीरेंद्र सहवाग उनके पास ही बैठे हुए थे। 
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

चैंपियन्स टीम इंडिया ने बिना एक टॉस जीते चैंपियन्स ट्रॉफी के सारे मैच जीते

Champions Trophy की सबसे सफल टीम बनी भारत, तीसरी बार झोली में किया खिताब

'मैं कहीं नहीं जा रहा', रोहित शर्मा ने ODI से संन्यास की अटकलों को किया खारिज (Video)

Champions Trophy: न्यूजीलैंड से 25 साल पुराना बदला किया चुकता और उस ही अंदाज में

मोटेरा के जख्मों पर दुबई में मरहम लगाकर राहुल ने बदली अपनी और टीम की तकदीर

अगला लेख