पाकिस्तानी बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी जल्द बनेंगे कप्तान!

Webdunia
मंगलवार, 21 दिसंबर 2021 (19:00 IST)
लाहौर: लाहौर कलंदर्स ने आगामी पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) सीजन के लिए युवा तेज गेंदबाज शाहीन शाह आफरीदी को कप्तान बनाया है।

वह सोहेल अख्तर की जगह लेंगे, जिन्होंने पिछले दो सत्रों से टीम का नेतृत्व किया था। आफरीदी पहली बार सीनियर स्तर पर किसी टीम के प्रभारी होंगे, लेकिन वह पूरी तरह से इस पद के लिए नए नहीं हैं। उन्होंने 2016 में पीसीबी के क्रिकेट स्टार्स टूर्नामेंट में संघ प्रशासित जनजातीय क्षेत्रों की अंडर-16 टीम की कप्तानी की थी। वहीं वह पिछले पीएसएल सीजन लाहौल कलंदर्स के उप कप्तान भी थे।

उल्लेखनीय है कि पिछले दो वर्षाें में विश्व क्रिकेट में शाहीन का कद काफी बढ़ा है। वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक बन कर उभरे हैं। वर्तमान में वह टेस्ट रैंकिंग में तीसरे, वनडे में 13वें और टी-20 में 11वें नंबर पर हैं। हाल ही में संपन्न हुए आईसीसी टी-20 विश्व कप में भी शाहीन ने शानदार प्रदर्शन किया था। वह पाकिस्तान के लिए 21 टेस्ट, 28 वनडे और 39 टी-20 मैच खेल चुके हैं। वहीं 2018 से लाहौर कलंदर्स के लिए पीएसएल खेलते हुए उन्होंने कुल 37 मैचों में 50 विकेट लिए हैं, जो कि फ्रेंचाइजी के लिए एक रिकॉर्ड है।

लाहौर कलंदर्स के मालिक एवं प्रबंधक समीन राणा ने कहा, “ शाहीन हमारी संपत्ति हैं। वह काफी समय से हमारे साथ रहे हैं। मुझे आज भी वह दिन याद है जब शाहीन 18 वर्ष की उम्र में 2018 में पहली बार लाहौर कलंदर्स में आए थे। पिछले वर्षों में वह दुनिया के बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक के रूप में उभरे हैं। वह हमारे साथ बढ़े और फ्रेंचाइजी को मजबूत बनने में मदद की। वह इस समय पाकिस्तान के शीर्ष गेंदबाज हैं और पिछले तीन वर्षों में उन्होंने खेल के सभी प्रारूपों में खेलने का हर जरूरी अनुभव प्राप्त किया है। मुझे लगता है कि उन्हें अपनी नेतृत्व क्षमता दिखाने का मौका देने का यह सबसे अच्छा समय है। ”

लाहौर कलंदर्स के कोच आकिब जावेद का मानना है कि शाहीन आफरीदी को कप्तान बनाने से उनका खेल और निखरेगा। वहीं शाहीन भी आगामी सीजन में अतिरिक्त जिम्मेदारी संभालने को लेकर उत्साहित हैं। उन्होंने इस बारे में कहा, “ मैं कप्तान की भूमिका पाकर बहुत उत्साहित और सम्मानित महसूस कर रहा हूं। मुझे उम्मीद है कि मैं कप्तान के रूप में अपना सर्वश्रेष्ठ दे सकता हूं। यह एक बड़ी जिम्मेदारी है और मुझे खुशी है कि उन्होंने इस नेतृत्व की भूमिका के लिए मुझ पर भरोसा जताया। एक पक्ष का नेतृत्व करना क्रिकेट में सर्वोच्च भूमिका है और एक क्रिकेटर के लिए समान रूप से एक विशेषाधिकार है। मैं लाहौर कलंदर्स प्रबंधन का आभारी हूं और अगले महीने शुरू होने वाले नए सत्र का इंतजार कर रहा हूं। ”

बंद दरवाजों के पीछे खेले गए पीएसएल के 2020 सत्र में लाहौर कलंदर्स ने बेशक फाइनल के लिए क्वालीफाई किया था, लेकिन फ्रेंचाइजी ओवरऑल पीएसएल में अपनी छाप छोड़ने के लिए संघर्ष करती दिखी थी। कलंदर्स ने अतीत में काफी कप्तानों को आजमाया है, जिसकी शुरुआत अजहर अली से हुई थी, जिन्हें 2016 में नेतृत्व की भूमिका से हटा दिया गया था।

गौरतलब है कि टी-20 विश्वकप 2021 में शाहीन अफरीदी ने बेहतरीन आगाज किया था और चिर प्रतिद्वंदी भारत को शुरुआती झटके दिए थे जिससे टीम इंडिया अंत तक नहीं उबर पायी थी। शाहीन ने रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली जैसे बड़े विकेट लेकर पाकिस्तान को पहली बार टी-20 विश्वकप में जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।

हालांकि इस विश्वकप का अंजाम शाहीन के लिए उतना अच्छा नहीं रहा। सेमीफाइनल में हसन अली ने कैच छोड़ा और मैथ्यू वेड ने इसके बाद उनको लेग साइड में 3 छक्के जड़कर ऑस्ट्रेलिया को जीत दिला दी।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

भारतीय क्रिकेट टीम जाएगी पाकिस्तान, खेल मंत्रालय से मिली अनुमति

IND vs SA 3rd T20 : बारिश के साथ इन युवा चेहरों पर रहेगी नजर जिन्हें मिल सकता है डेब्यू का मौका

ससुराल में लुट लिए गए वसीम अकरम, 55 हजार में कटवाए बिल्ली के बाल [Video Viral]

'न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे कमजोर कड़ी मैं रहा', अश्विन ने कबूला (Video)

चैंपियन्स ट्रॉफी 2025 के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास लेंगे मोहम्मद नबी (Video)

अगला लेख