शाहिद अफरीदी ने धोनी के बहाने विराट कोहली के बारे में कह दी यह बड़ी बात...

Webdunia
शनिवार, 24 नवंबर 2018 (11:56 IST)
कप्तान विराट कोहली भले ही क्रिकेट की दुनिया में नए रिकॉर्ड बना रहे हों, लेकिन बतौर कप्तान खुद को साबित करने में कोहली अभी धोनी के आसपास भी नहीं हैं। यह कहना है पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी का। 

एक समाचार चैनल से बातचीत करते हुए शाहिद अफरीदी ने कोहली के खेल और उनकी कप्तानी पर अपनी राय दी। अफरीदी ने कहा कि बिना किसी शक के विराट कोहली आधुनिक क्रिकेट के महान खिलाड़ी हैं, लेकिन बात जब उनकी कप्तानी की आती है, तो इस क्षेत्र में वे अभी सीख रहे हैं।

अफरीदी ने कहा कि इन दिनों की क्रिकेट में विराट कोहली मेरे सबसे पसंदीदा बल्लेबाज हैं, लेकिन बात जब कप्तानी की हो, तो अभी उन्हें अपने सीनियर खिलाड़ी और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से काफी कुछ सीखने की जरूरत है क्योंकि मेरी नजर में तो एमएस धोनी अभी भी बेस्ट कैप्टन हैं।

टीम इंडिया इन दिनों ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर है और क्रिकेटप्रेमियों की नजर कप्तान कोहली और टीम खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर है। ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया के प्रदर्शन पर अफरीदी ने कहा कि अगर टीम इंडिया ऑस्ट्रेलियाई मिट्टी पर जीतना चाहती है, तो उसके बल्लेबाजों को आगे बढ़कर प्रदर्शन करना होगा।

अफरीदी के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया की पिचें अब पहले जैसी उछालभरी नहीं रह गई हैं। अब वहां पहले की अपेक्षा रन बनाना आसान है, तो ऐसे में अगर भारतीय टीम ने वहां जाकर अच्छी बल्लेबाजी की तो निश्चित तौर वे ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में मात दे सकते हैं। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

Ro-Ko को वनडे विश्वकप 27 तक रोकने के पक्ष में नहीं BCCI , अब क्या होगा

आंकड़ों के लिहाज से दोनों टीमों के लिए ऐतिहासिक रही INDvsENG सीरीज (Video)

घर गिरवी रखकर एवरेस्ट पर चढ़ा, अफसरों की 'अनदेखी' से शीर्ष खेल पुरस्कार से चूका पर्वतारोही पाटीदार

Bazball भारत और ऑस्ट्रेलिया के सामने सीरीज जिताने में अक्षम, मक्कलम ने माना

रोहित कोहली खेलेंगे शुभमन की कप्तानी में? या लेंगे संन्यास, है बहुत से सवाल

अगला लेख