आउट न देने पर स्टंप उखाड़कर अंपायर पर चढ़े शाकिब, इस वीडियो में दिखा डरावना रूप

Webdunia
शुक्रवार, 11 जून 2021 (18:04 IST)
बांग्लादेश के पूर्व कप्तान और दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन का विवादों के साथ पुराना रिश्ता रहा है। आए दिन किसी न किसी बहाने से शाकिब बने रहते हैं। मौजूदा समय में सोशल मीडिया पर शाकिब अल हसन का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में शाकिब को गुस्से से आग बबूला होते और मैदानी अंपायर पर स्टंप उखाड़कर गुस्सा करते देखा गया।

जी हां, सुनने और पढ़ने में यह भले ही अजीब लगे किन्तु सच है। दरअसल ढाका प्रीमियर लीग (डीपीएल) 2021 में मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब और अभानी लिमिटेड के बीच खेला जा रहा था। इस मैच में शाकिब को एक नहीं बल्कि दो-दो बार जरूरत से ज्यादा गुस्सा होते और अपना आपा खोते देखा गया।

एक लंबे समय से क्रिकेट फॉलो कर रहे फैंस के लिए शाकिब का यह रूप बेहद चौंकाने वाला रहा। वैसे यह कोई पहला मामला नहीं है जब शाकिब विवादों में नजर आए हो। हाल ही में उन्होंने पीसीएल से भी किनारा कर लिया था। इतना ही नहीं आईसीसी ने भी उनके ऊपर फिक्सिंग के मामले में नाम संपर्क आने के बाद एक साल का कड़ा प्रतिबंध लगाया था।

गौरतलब है कि शाकिब अल हसन को आईसीसी द्वारा उन्हें 2019 के अंत तक एक भ्रष्टाचार की पेशकश होने की जानकारी देने में विफल रहने के लिए प्रतिबंधित किया गया था। इसके बाद वह क्रिकेट से करीब एक साल दूर रहे। 
शाकिब अल हसन लंबे समय से टी-20 ऑलराउंडर रैंकिंग में 238 अंको के साथ दूसरे रैंक पर स्थापित हैं। उनसे आगे सिर्फ अफगानिस्तान के ऑलराउंडर मोहम्मद नबी 285 अंको के साथ शीर्ष पर हैं।
 
आईपीएल 2021 में शाकिब अल हसन को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 3.20 करोड़ में खरीदा था। हालांकि शाकिब अल हसन का यह सीजन बल्ले और गेंद से फीका रहा उन्होंने मात्र 38 रन बनाए और सिर्फ 2 विकेट झटके। यूएई में होने वाले आईपीएल के दूसरे भाग में वह भाग नहीं लेंगे क्योंकि बोर्ड से उनको एन ओ सी नहीं मिली है।यह वीडियो देखकर केकेआर भी नहीं चाहेगी कि शाकिब यूएई आएं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया

अगला लेख