शॉन मार्श की तूफानी पारी, एडिलेड में लगा दी चौकों-छक्कों की झड़ी

Webdunia
मंगलवार, 15 जनवरी 2019 (13:01 IST)
एडिलेड। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज शॉन मार्श ने भारत के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में तूफानी बल्लेबाजी करते हुए जबरदस्त शतक जमाया। उन्होंने अपनी इस पारी में 11 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 123 गेंदों में 131 रन ठोंक डाले। 
 
मार्श का यह अंतरराष्‍ट्रीय करियर में यह सातवां शतक है ज‍बकि भारत के खिलाफ दूसरी बार उन्होंने इस कारनामें को अंजाम दिया है। अगर ऑस्ट्रेलिया भारत के खिलाफ 299 रनों का मजबूत लक्ष्य रख सका तो इसका पूरा श्रेय मार्श को ही जाता है। फरवरी 2018 के बाद ऑस्ट्रेलिया की ओर से वनडे क्रिकेट में 5 शतक लगे हैं इनमें से 4 शतक शेन मार्श के नाम हैं। 
 
जब यह दिग्गज बल्लेबाज मैदान में आया तब ऑस्ट्रेलियाई टीम 7.4 ओवर में 2 विकेट पर 26 रन बनाकर संघर्ष कर रही थी। इस स्थिति में उन्होंने उस्मान ख्वाजा, पीटर हैंड्सकोंब और मार्कस स्टोइनिस के साथ मिलकर छोटी-छोटी मगर महत्वपूर्ण साझेदारियां की।
 
इतना ही नहीं छठे विकेट के लिए मार्श और ग्लेन मैक्सवेल (48) रन के बीच हुई 94 रनों की साझेदारी ने मेजबान टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। अगर मैक्सवेल आउट नहीं होते तो इस मैच में भारत की मुश्किलें बढ़ सकती थी। 
 
ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज मार्क वॉ ने भी ट्विटर पर शेन मार्श की इस धमाकेदार पारी की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि यहां गरमी की वजह से बल्लेबाजों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।

चित्र सौजन्य : ट्विटर 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

archery cup : भारतीय पुरुष और महिला कंपाउंड टीमों ने तीरंदाजी में स्वर्ण पदक जीता

विश्व रिकॉर्ड पीछा करते हुए पंजाब किंग्स ने केकेआर को हराया

IPL 2024: RR vs LSG का मैच होगा धमाकेदार, दोनों ही टीम हैं दमदार

ICC T20I World Cup के Brand Ambassador बने ऑलराउंडर युवराज सिंह

क्या 2003 के विश्वकप फाइनल में रिकी पोंटिंग के बल्ले में था स्प्रिंग? वीडियो हुआ वायरल

अगला लेख