दुनिया का बेस्ट पेसर बाहर! शास्त्री भड़के अंग्रेजों के खिलाफ भारत के फैसले पर

WD Sports Desk
बुधवार, 2 जुलाई 2025 (17:55 IST)
भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पूरी तरह से फिट जसप्रीत बुमराह को आराम देने के भारत के फैसले पर हैरानी जताई और कहा कि इस तेज गेंदबाज को एक महत्वपूर्ण मैच से बाहर बैठने का विकल्प नहीं दिया जाना चाहिए था। पिछले साल अक्टूबर से टेस्ट क्रिकेट में खराब दौर से गुजर रहा भारत अपने पिछले नौ मैच में से सिर्फ एक जीत हासिल कर पाया है जो एक दशक से भी अधिक समय में उसका सबसे खराब प्रदर्शन है। शुभमन गिल की अगुआई वाली भारतीय टीम लीड्स में इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती टेस्ट में पांच विकेट से हार गई थी।
 
शास्त्री ने ‘स्काई स्पोर्ट्स’ से कहा, ‘‘अगर आप भारत के प्रदर्शन को देखें तो यह बहुत ही महत्वपूर्ण टेस्ट मैच है। आपने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैच गंवाए, आपने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी तीन मैच गंवाए।’’

<

Ravi Shastri can't believe Jasprit Bumrah is being rested at Edgbaston pic.twitter.com/y7C5nLYcX3

— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) July 2, 2025 >
उन्होंने कहा, ‘‘आप यहां पहला टेस्ट मैच हार गए और आप जीत की राह पर वापस लौटना चाहते हैं। आपके पास दुनिया का सबसे अच्छा तेज गेंदबाज है और आप उसे सात दिन के ब्रेक के बाद बाहर बैठाते हैं, इस पर यकीन करना बहुत मुश्किल है।’’


 
बुमराह ने लीड्स में पहले टेस्ट की पहली पारी में 14वीं बार पारी में पांच या इससे अधिक विकेट हासिल किए थे।
 
बुधवार को टॉस के बाद गिल ने इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज माइकल आथर्टन से कहा कि बुमराह के गेंदबाजी को बोझ का प्रबंधन करने के लिए उन्हें आराम दिया गया है।
 
गिल ने कहा, ‘‘सिर्फ उनकी गेंदबाजी के बोझ के प्रबंधन के लिए। हमें अच्छा ब्रेक मिला और यह हमारे लिए एक महत्वपूर्ण मैच है। लेकिन तीसरा टेस्ट लॉर्ड्स में होने के कारण हमें लगता है कि वहां पिच से अधिक मदद मिलेगी इसलिए हम उन्हें वहां इस्तेमाल करेंगे।’’
 
हालांकि शास्त्री इस फैसले से पूरी तरह असहमत दिखे।
 
क्रिकेटर से कमेंटेटर बने शास्त्री ने कहा, ‘‘यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण मैच है, उन्हें एक हफ्ते का ब्रेक मिला। मैं थोड़ा हैरान हूं कि कि बुमराह इस मैच में नहीं खेल रहे हैं।’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘इसे खिलाड़ी के हाथ से निकाल देना चाहिए। कप्तान और मुख्य कोच को यह तय करना चाहिए कि एकादश में से किसे खेलना चाहिए। यह श्रृंखला के संदर्भ में एक महत्वपूर्ण मैच है। उन्हें इस मैच में खेलना चाहिए था। लॉर्ड्स बाद में आ सकता है। यह महत्वपूर्ण मैच है जहां आपको तुरंत ही पलटवार करना होगा।’’
 
भारतीय टीम प्रबंधन ने श्रृंखला से पहले यह स्पष्ट कर दिया था कि गेंदबाजी के बोझ के कारण बुमराह अधिकतम तीन टेस्ट मैच में खेलेंगे। (भाषा)
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख