शुभमन गिल ने जड़ा करियर का पहला टेस्ट शतक, बांग्लादेशी गेंदबाजों पर किए प्रहार

Webdunia
शुक्रवार, 16 दिसंबर 2022 (15:46 IST)
शुभमन गिल को एक लंबे वक्त तक अपने टेस्ट शतक का इंतजार करना पड़ा। हालांकि यह वनडे के लिए भी कहा जा सकता है, लेकिन वनडे की तरह टेस्ट में भी उनके पहले टेस्ट शतक का इंतजार थम गया।

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट की दूसरी पारी में उन्होंने अपना टेस्ट करियर का पहला शतक जड़ा। उनके टेस्ट करियर की शुरुआत लगभग इस ही समय ऑस्ट्रेलिया के मैदान पर 2 साल पहले हुई थी लेकिन वह शतक से चूक जाते थे, लेकिन आज वह तिहरे आंकड़े पर पहुंच गए।

गिल ने पहले टेस्ट शतक के बारे में कहा, लंबा समय लगा

भारत के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के लिये पहला टेस्ट शतक जड़ना विशेष अहसास था लेकिन उन्होंने स्वीकार किया कि इसके लिये लंबा समय (12 टेस्ट) लगा।गिल ने शुक्रवार को बांग्लादेश के खिलाफ शुरूआती टेसट में भारत की दूसरी पारी में 152 गेंद में 110 रन बनाकर अपना पहला टेस्ट शतक जमाया।अपना 12वां टेस्ट खेल रहे गिल और चेतेश्वर पुजारा (नाबाद 102 रन) के शतकों की बदौलत भारत ने दूसरी पारी दो विकेट पर 258 रन पर घोषित कर बांग्लादेश को जीत के लिये 513 रन का लक्ष्य दिया।

गिल ने दिन का खेल समाप्त होने के बाद प्रसारक ‘सोनी लिव’ से कहा, ‘‘मुझे खुद लगा कि पहला टेस्ट शतक आने में लंबा समय लगा। यह शतक मेरे, मेरे परिवार और मेरे दोस्तों के लिये काफी मायने रखता है जिन्होंने मेरा समर्थन किया। किसी भी खिलाड़ी के लिये यह विशेष क्षण है - पहले टेस्ट शतक तक पहुंचना मेरे लिये खास है। ’’गिल ने अपनी पारी के दौरान 10 चौके और तीन छक्के जमाये।

यह पूछने पर कि जब वह 90 रन पर पहुंच गये थे तब शतक तक पहुंचन में नर्वस महसूस कर रहे थे तो उन्होंने कहा, ‘‘कुछ भी अलग नहीं चल रहा था। मैं बस क्षेत्ररक्षकों के हिसाब से खेल रहा था और तभी रन बनाने में सफल रहा। ’’गिल ने कहा कि आक्रामक रवैया अख्तियार करना स्वाभाविक था। उन्होंने कहा कि पारी को तेजी देना उनकी सफलता के लिये अहम रहा।

उन्होंने कहा, ‘‘यह बहुत ही स्वाभाविक (कुछ बाउंड्री लगाकर शतक तक पहुंचना) था। जब गेंदबाज ‘राउंड द विकेट’ आता है तो थर्ड मैन और प्वाइंट के बीच की जगह खाली होती है। मैं पूरी पारी के दौरान इस जगह पर नहीं खेला था। ’’

गिल और पुजारा के शतक, भारत ने बांग्लादेश को दिया 513 रन का लक्ष्य

प्रतिभाशाली सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (110 रन) के पहले टेस्ट शतक और अनुभवी चेतेश्वर पुजारा (नाबाद 102 रन) के 19वें शतक की बदौलत भारत ने शुक्रवार को यहां पहले क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन बांग्लादेश को जीत के लिये 513 रन का लक्ष्य दिया जिसने स्टंप तक बिना विकेट गंवाये 42 रन बना लिये।

कुलदीप यादव के करियर के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन (40 रन देकर पांच विकेट) से बांग्लादेश की टीम सुबह पहली पारी में 55.5 ओवर में 150 रन पर आउट हो गई थी। भारतीय कप्तान केएल राहुल ने हालांकि 254 रन की बढ़त के बावजूद फॉलोऑन नहीं देने का फैसला किया।

स्टंप तक नजमुल हुसैन शांटो 25 और जाकिर हुसैन 17 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे। टीम अब भी 471 रन से पीछे है। भारतीय गेंदबाजी को देखते हुए बांग्लादेश के बल्लेबाजों के लिये दो दिन में इसे हासिल करना असंभव है।
गिल (10 चौके, तीन छक्के) और पुजारा ने बांग्लादेश के खिलाफ आसानी से रन जुटाये जिसमें उनके मुख्य तेज गेंदबाज इबादत हुसैन मौजूद नहीं थे जो पीठ की चोट के कारण बाहर हो गये।

पुजारा ने भी अपना सबसे तेज टेस्ट सैकड़ा जमाया और पिछले चार साल के शतक के सूखे को समाप्त किया। इसके तुरंत बाद ही कप्तान राहुल ने दूसरी पारी दो विकेट पर 258 रन पर घोषित कर दी।गिल अपनी पारी के दौरान दो बार पगबाधा फैसलों से बचे, हालांकि उन्होंने इन मौकों का फायदा उठाया और शानदार शॉट लगाये। इससे भारत ने चाय तक अपनी पकड़ मजबूत कर एक विकेट पर 140 रन बनाये थे।

गिल अंतिम सत्र में मेहदी हसन मिराज की गेंद को ऊंचा खेलने के प्रयास में आउट हुए। गिल और पुजारा के बीच दूसरे विकेट के लिये 113 रन की भागीदारी भी समाप्त हो गयी।गिल की आक्रामक बल्लेबाजी से पुजारा को भी क्रीज पर टिकने के लिये समय मिल गया और फिर उन्होंने 13 चौकों की मदद से अपना शतक पूरा किया। उन्होंने और विराट कोहली (नाबाद 19 रन) ने तीसरे विकेट के लिये नाबाद 75 रन जोड़े।

भारत ने लंच के बाद सत्र में एकमात्र विकेट कप्तान के एल राहुल (23 रन) के रूप में गंवाया जिन्होंने अपनी सतर्कता से बल्लेबाजी करने का रवैया कायम रखा।गिल ने अपनी पारी के दौरान बाउंड्री लगाने के लिये हर तरह के शॉट खेले जिसमें कट, स्लॉग स्वीप, पुल और फ्लिक शॉट शामिल थे।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

3 दिन में तीसरी T20I रैंक तक पहुंचे तिलक वर्मा, लगाई 69 की छलांग

Lionel Messi 14 साल बाद लौटेंगे भारत, इस राज्य में खेलेंगे इंटरनेशनल मैच

पहले टेस्ट से पहले चोटिल हुआ यह गेंदबाज तो यश दयाल ने भरी ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान

IND vs AUS : पुजारा की तरह लंबी पारी खेलने की कोशिश करेंगे मार्नस लाबुशेन

T दिलीप की फील्डिंग ड्रिल्स होती है अनोखी, खिलाड़ियों को मिलती है मैच जैसी स्थिति (Video)

अगला लेख