INDvsNZ: 54 गेंदो में जड़ा शुभमन ने शानदार शतक, तोड़ा विराट तक का रिकॉर्ड

Webdunia
बुधवार, 1 फ़रवरी 2023 (20:26 IST)
हैदराबाद में पहले वनडे में शुभमन गिल ने दोहरा शतक जड़ दिया था और अब न्यूजीलैंड के खिलाफ दौरे के अंतिम टी-20 मैच में शानदार शतक जड़ दिया है। यह टी-20 फॉर्मेट में शुभमन गिल का पहला शतक भी है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम से वह भली भांति परिचित हैं क्योंकि वह आईपीएल में गुजरात टाइटंस के लिए भी खेलते हैं। खबर लिखे जाने तक फर्ग्यूसन की गेंद पर चौका जड़कर उन्होंने 54 गेंदो में शतक पूरा किया।126 रन नाबाद बनाकर उन्होंने विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ दिया जिन्होंने 122 नाबाद रन अफगानिस्तान के खिलाफ पिछले साल एशिया कप में बनाए थे।

रतिभावान सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (126 नाबाद) के आतिशी शतक और राहुल त्रिपाठी (44) के साथ उनकी विस्फोटक साझेदारी के दम पर भारत ने तीसरे और निर्णायक टी20 में बुधवार को न्यूजीलैंड के सामने 235 रन का विशाल लक्ष्य रखा।

भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए ईशान किशन का विकेट जल्दी गंवा दिया, लेकिन इसके बाद गिल और त्रिपाठी ने कीवी गेंदबाजों पर आक्रमण शुरू किया। गिल-त्रिपाठी ने दूसरे विकेट के लिये सिर्फ 42 गेंद पर 80 रन जोड़कर भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। त्रिपाठी ने चार चौकों और तीन छक्कों के साथ 44 रन बनाये, हालांकि वह अपनी निस्वार्थ पारी की 22वीं गेंद पर छक्का लगाने के प्रयास में बाउंड्री पर कैच आउट हो गये।
<

Shubman Gill put up a sensational show to score a stunning  & was our top performer from the first innings of the third & final #INDvNZ T20I #TeamIndia

Here's a summary of his superb knock  pic.twitter.com/hDHBvDuizO

— BCCI (@BCCI) February 1, 2023 >उपकप्तान सूर्यकुमार यादव (13 गेंद, 24 रन) भी अपनी प्रतिष्ठा के हिसाब से कम ही रन बना सके। न्यूजीलैंड ने दो विकेट जल्दी गिराकर चैन की सांस ली ही थी कि गिल ने विस्फोट शुरू कर दिया।

गिल ने 16वें ओवर में बेन लिस्टर को दो छक्के जड़कर पारी की रफ्तार बदली और दो ओवर बाद चौका लगाकर अपना पहला टी20 शतक पूरा किया।

गिल ने 63 गेंद पर 12 चौकों और सात गगनचुंबी छक्कों के साथ 126 रन बनाये। कप्तान पांड्या ने 17 गेंद पर चार चौकों और एक छक्के के साथ 30 रन की पारी खेली और गिल के साथ चौथे विकेट के लिये 103 रन की शतकीय साझेदारी की।

न्यूजीलैंड ने आखिरी ओवर में पांड्या का विकेट लेते हुए सिर्फ छह रन दिये, लेकिन गिल के तूफान की बदौलत भारत ने आखिरी पांच ओवर में 79 रन जोड़कर 234/4 का स्कोर खड़ा किया।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

हार्दिक पंड्या के लिए नहीं हो रही मुश्किलें खत्म, वर्ल्ड कप से पहले लगा एक मैच का Ban

Impact Player Rule ने आल राउंडर से ज्यादा किया गेंदबाजों को प्रभावित: शाहबाज अहमद

Paris Olympics से ठीक पहले ट्रॉयल्स से गुजरना पड़ सकता है इन पहलवानों को

ICC Tournament में भारत से खेलने के मामले में पाकिस्तान मानसिक रूप से पिछड़ जाता है: मिसबाह

Sunil Chhetri Retirement : भारतीय कप्तान ने किया संन्यास का ऐलान, गोल के मामले में Ronaldo और Messi के साथ टॉप पर

CSK vs RCB चेन्नई ने बैंगलूरू के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी (Video)

सुनील गावस्कर ने की रोहित शर्मा की तारीफ, कहा वर्ल्ड कप के लिए अच्छे संकेत

IPL 2024 में अपने प्रदर्शन को लेकर बोले रोहित शर्मा, कहा माथापच्ची करने का कोई फायदा नहीं

SRH vs PBKS : पंजाब को हराकर पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर होगी हैदराबाद की नजर

मुंबई इंडियंस के मुख्य कोच ने बताया हूटिंग का हार्दिक पंड्या पर किस तरह असर पड़ा

अगला लेख