स्मृति मंधाना ने कहा, हमारी तेज गेंदबाजी में कोई कमी नहीं

Webdunia
बुधवार, 6 मार्च 2019 (23:15 IST)
गुवाहाटी। भारतीय महिला ट्वंटी-20 क्रिकेट टीम की कप्तान स्मृति मंधाना ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की ट्वंटी-20 सीरीज के दूसरे मुकाबले से पहले बुधवार को कहा कि टीम की तेज गेंदबाजी में कोई कमी नहीं है।
 
सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम के तेज गेंदबाजों ने काफी रन लुटाए थे और भारत को इस मैच में 41 रनों की बड़ी हार का सामना करना पड़ा था। कप्तान मंधाना ने कहा, मुझे नहीं लगता कि हमारी तेज गेंदबाजी में कोई कमी है। झूलन गोस्वामी एक अनुभवी खिलाड़ी हैं और मुझे लगता है कि तेज गेंदबाजों को हमें मौके देने चाहिए और मुझे पूरी उम्मीद है कि वे मैच जिताऊ प्रदर्शन करेंगे।
 
मंधाना ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी और लक्ष्य का पीछा करना बेहतर समझा था। लेकिन भारतीय बल्लेबाजों के निराशाजनक प्रदर्शन से टीम को हार का सामना करना पड़ा। मंधाना ने कहा कि उन्हें टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनने के उनके फैसले पर कोई अफसोस नहीं है।
 
कप्तान ने कहा, मुझे लगा था कि विकेट बल्लेबाजी के लिए अच्छा है और इसमें ज्यादा परिर्वतन नहीं होगा। लेकिन दूसरी पारी में विकेट में बदलाव आया और मेरा पहले गेंदबाजी करने का फैसला गलत साबित हो गया। गेंदबाजी में हमने 10-15 रन ज्यादा लुटाए। हालांकि 160 रन का लक्ष्य प्राप्त करना मुश्किल नहीं था पर हमारा कोई बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहा।
 
मंधाना ने राधा यादव की तारीफ करते हुए कहा कि वह एक बेहतरीन ट्वंटी-20 गेंदबाज के रुप में विकसित हो रही हैं। उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि राधा ट्वंटी-20 में टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन कर रही हैं। वह युवा है और मध्य क्रम में बल्लेबाजी में भी शानदार प्रदर्शन कर रही हैं।

भारत और इंग्लैंड सीरीज का दूसरा मुकाबला गुरुवार सात मार्च को गुवाहाटी में खेला जाएगा। भारत को सीरीज में बने रहने के लिए इस मैच को जीतना जरुरी है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

गौतम गंभीर ने अश्विन से कहा अगर Fair Play Award चाहिए तो कृपया मुझसे दूर रहें

MS Dhoni के मॉनस्टरस छक्के की मदद से जीती RCB, थाला ही बने बेंगलुरु की जीत की वजह

RCB vs CSK : जीत के बाद विराट कोहली की '1 पर्सेंट चांस' की थ्योरी हुई वायरल

धोनी को पिता मानने वाले पथिराना की चमकी किस्मत, LPL में करोड़ों में बिके

BCCI महेंद्र सिंह धोनी और स्टीफन फ्लेमिंग के बीच में क्या खिचड़ी पक रही है??

आखिरकार फॉर्म में लौटी PV सिंधू, मलेशिया मास्टर्स के फाइनल में पहुंची

गुरू गंभीर के सामने SRH की टीम कमजोर लेकिन कप्तान कमिंस का खौफ ही होगा KKR के लिए काफी

T20I World Cup के लिए बाबर सेना हुई घोषित, पाक टीम में इस गेंदबाज की हुई वापसी

ओस के इंतजार में राजस्थान के निकले आंसू, इन 3 कारणों से हुए से बाहर

इंग्लैंड की बड़ी चाल, Manchester City के साइकोलॉजिस्ट को वर्ल्ड कप के लिए अपने साथ जोड़ा

अगला लेख