गांगुली को ऑस्ट्रेलिया के दौरे के लिए मिले थे सिर्फ 30 हजार रुपए

Webdunia
गुरुवार, 30 नवंबर 2017 (22:38 IST)
मुंबई। पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने राष्ट्रीय टीम के क्रिकेटरों के वेतन में बढ़ोतरी का समर्थन करते हुए कहा कि खिलाड़ी बीसीसीआई के लगातार बढ़ रहे राजस्व का हिस्सा पाने के हकदार हैं। उन्होंने कहा जब मैं 1991 में खेला तो ऑस्ट्रेलिया के संपूर्ण दौरे के लिए मुझे 30,000 रुपए मिले थे और जब मैंने 2013 में करियर समाप्त किया तो आमूलचूल बदलाव आ चुका था। 
 
भारतीय कप्तान विराट कोहली और उनके पूर्ववर्ती महेंद्र सिंह धोनी की खिलाड़ियों के वेतन में बढ़ोतरी की मांग को आज प्रशासकों की समिति (सीओए) ने स्वीकार कर दिया।
 
गांगुली ने एक प्रचार कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से कहा, निश्चित तौर पर खिलाड़ियों को पैसा मिलना चाहिए। उन्हें क्यों नहीं मिले। बोर्ड इतना अधिक पैसा बना रहा है। खिलाड़ियों को भी मिलना चाहिए। जब विराट कोहली खेलते हैं तो पूरा देश उन्हें देखता है।  
 
इस पूर्व बल्लेबाज ने कहा कि क्रिकेट संघों को खिलाड़ियों का ध्यान रखना चाहिए क्योंकि उनका करियर छोटा होता है। उन्होंने कहा, खिलाड़ियों का अच्छी तरह से ध्यान रखा जाना चाहिए क्योंकि उनका करियर 15 साल का ही होता है। अधिकतर खिलाड़ी 15 साल तक नहीं खेल पाते हैं। बहुत कम ऐसे होते हैं जो 20 साल तक खेलते हैं, इसलिए मैं वेतन में बढ़ोतरी का धुर समर्थक हूं।  
 
गांगुली ने कहा, बीसीसीआई ऐसा कर रहा है। आजकल जिस तरह से खिलाड़ियों का ध्यान रखा जा रहा है, वह शानदार है। जब मैं 1991 में खेला तो ऑस्ट्रेलिया के संपूर्ण दौरे के लिए मुझे 30,000 रुपए मिले थे और जब मैंने 2013 में करियर समाप्त किया तो आमूलचूल बदलाव आ चुका था। ऐसा हर पेशे में होता है। (भाषा) 
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया

अगला लेख