पाकिस्तान का सूपड़ा साफ, दक्षिण अफ्रीका ने 10 विकेट से रौंदा

WD Sports Desk
मंगलवार, 7 जनवरी 2025 (11:45 IST)
SA vs PAK Test : पाकिस्तान ने फॉलोआन खेलते हुए दूसरी पारी में 478 रन बनाए लेकिन इसके बावजूद दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे और अंतिम टेस्ट के चौथे दिन सोमवार को यहां 10 विकेट की जीत के साथ लगातार सातवां मैच जीतकर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) तालिका के शीर्ष पर अपनी जगह सुनिश्चित की।
 
इसके साथ ही दक्षिण अफ्रीका ने श्रृंखला भी 2-0 से जीत ली।
 
पहले ही डब्ल्यूटीसी फाइनल में जगह सुनिश्चित कर चुके दक्षिण अफ्रीका के अब 12 मैच में आठ जीत से 69.44 प्रतिशत अंक हो गए हैं। ऑस्ट्रेलिया 17 मैच में 63.73 प्रतिशत अंक के साथ दूसरे स्थान पर है। इन्हीं दोनों टीम के बीच अब डब्ल्यूटीसी फाइनल 11 से 15 जून 2025 तक इंग्लैंड के लार्ड्स में खेला जाएगा।
 
पाकिस्तान ने चौथे दिन दूसरी पारी में एक विकेट पर 213 रन से आगे खेलना शुरू किया। कप्तान शान मसूद ने 102 रन से आगे खेलते हुए 145 रन बनाए। निचले मध्य क्रम में मोहम्मद रिजवान (41) और सलमान आगा (48) ने भी उपयोगी पारियां खेलीं लेकिन टीम 122.1 ओवर में 478 रन पर सिमट गई।

<

 Davids Beddingham (44*) and Aiden Markram (14*) wrap it up inside 8 overs and the Proteas take victory here at WSB Newlands Stadium. We also win the Test series against Pakistan 2-0 

Cape Town, it's been an absolute pleasure 

#WozaNawe #BePartOfIt #SAvPAK pic.twitter.com/7L9EJ4zqd6

— Proteas Men (@ProteasMenCSA) January 6, 2025 >
मसूद ने पूर्व कप्तान बाबर आजम (81) के साथ पहले विकेट के लिए 205 रन जोड़कर पाकिस्तान को दूसरी पारी में शानदार शुरुआत दिलाई थी। मसूद ने 251 गेंद की अपनी पारी में 17 चौके मारे।
 
दक्षिण अफ्रीका की ओर से कागिसो रबादा और केशव महाराज ने क्रमश: 115 और 137 रन देकर तीन-तीन विकेट चटकाए।
 
दक्षिण अफ्रीका को 58 रन का लक्ष्य मिला जिसके जवाब में उसने डेविड बेडिंघम (नाबाद 47) और ऐडम मार्करम (नाबाद 14) की नाबाद पारियों की बदौलत 7.1 ओवर में बिना विकेट खोए 61 रन बनाकर 10 विकेट से जीत दर्ज की।

<

Most matches as SA captain before first Test loss:

9* - Temba Bavuma 
8 - Hashim Amla
5 - Herby Wade pic.twitter.com/qUMDepQ2oy

— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) January 7, 2025 >
दक्षिण अफ्रीका ने सलामी बल्लेबाज रेयान रिकल्टन (259) के दोहरे शतक और कप्तान तेंबा बावुमा (106) तथा काइल वेरेने (100) के शतक की बदौलत पहली पारी में 615 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था।
 
इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम पहली पारी में सिर्फ 194 रन पर सिमट गई थी और उसे फॉलोऑन के लिए मजबूर होना पड़ा था।  (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या

अगला लेख