दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 4 विकेट से हराकर टी-20 सीरीज में ली 2-0 की बढ़त

Webdunia
रविवार, 12 जून 2022 (23:00 IST)
कटक।  दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे टी-20 में भारत को आसानी से 4 विकेटों से हराकर टी-20 सीरीज में 2-0 की बढ़त ले ली है। भारत द्वारा दिए गए 149 रनों के लक्ष्य को मेहमानों ने करीब 2 ओवर रहते प्राप्त कर लिया।क्विंटन डि कॉक की जगह टीम में आए क्वलासें ने अर्धशतक जड़ा।

दक्षिण अफ्रीका ने कसी गेंदबाजी के बाद हेनरिक क्लासेन (81 रन) की कमाल की अर्द्धशतकीय पारी से रविवार को यहां दूसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में भारत को 4 विकेट से हराकर 5 मैचों की श्रृंखला में 2-0 से बढ़त हासिल की। भारतीय बल्लेबाजों को दक्षिण अफ्रीका की कसी गेंदबाजी के खिलाफ खेलने में काफी दिक्कत हुई जिससे टीम बाराबती की मुश्किल पिच पर 6 विकेट विकेट पर 148 रन ही बना सकी।
 
भारतीय गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (4 ओवर में 13 रन देकर 4 विकेट) ने भी बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए पावरप्ले में शुरूआती तीन विकेट अपने नाम किए लेकिन मध्य के ओवरों में विकेट नहीं चटकाने का खामियाजा भारत को दूसरी हार से भुगतना पड़ा।  
 
इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका ने क्लासेन (46 गेंद, 7 चौके, 5 छक्के) के अर्द्धशतक तथा कप्तान तेम्बा बावुमा (35 रन) के साथ चौथे विकेट के लिए 64 रन और फॉर्म में चल रहे डेविड मिलर (नाबाद 20 रन) के साथ 5वें विकेट के लिए 51 रन की साझेदारी से 18.2 ओवर में 149 रन बनाकर जीत हासिल की।
 
भुवनेश्वर ने पहले ही ओवर की अंतिम गेंद पर रीजा हेड्रिंक्स (4) को बोल्ड कर शानदार शुरुआत करायी जिन्होंने पारी की चौथी गेंद पर कवर प्वाइंट में चौका जड़ा था। उन्होंने फिर अपने दूसरे ही ओवर में ड्वेन प्रिटोरियस (4) को भी पवेलियन भेजकर दूसरा झटका दिया। दक्षिण अफ्रीका टीम दबाव में आ गयी थी और बावुमा (30 गेंद, 4 चौके, एक छक्का) ने हाथ खोलते हुए हार्दिक पंड्या पर ऑफ साइड में शानदार छक्का जड़ा।
भुवनेश्वर ने अपने तीसरे ओवर में रासी वान डर डुसेन (1) के स्टंप उखाड़ दिए। इससे दक्षिण अफ्रीका ने पावरप्ले के अंतिम ओवर में अपना तीसरा विकेट गंवाया और उसका स्कोर हो गया तीन विकेट पर 23 रन।
 
इन झटकों से उबरने के लिए दक्षिण अफ्रीका को बड़ी साझेदारी की जरूरत थी जिसके लिए क्विंटन डि कॉक के चोटिल होने के कारण मैच में खेलने उतरे क्लासेन और बावुमा ने यह जिम्मेदारी निभाई। इन दोनों ने चौथे विकेट के लिये 41 गेंद में 64 रन की भागीदारी की। दक्षिण अफ्रीका का 10 ओवर में स्कोर तीन विकेट पर 57 रन था जिससे उसे 60 गेंद में 92 रन की जरूरत थी।
 
बावुमा और क्लासेन ने टीम को दबाव से बाहर निकालने की कोशिश में कई अच्छे शॉट लगाए जिससे टीम ने 11वें और 12वें ओवर में क्रमश: 13 और 19 रन जोड़े। इस भागीदारी को तोड़ने में भारत को अगले ही ओवर में सफलता मिली जब युजवेंद्र चहल (49 रन देकर एक विकेट) ने दक्षिण अफ्रीकी कप्तान को बोल्ड किया। बावुमा उनकी लेंथ को नहीं समझ सके और गेंद उनके मिडिल स्टंप उखाड़कर चली गई।  
 
पिछले मैच में अर्द्धशतक जड़कर टीम को जीत दिलाने वाले मिलर अब क्रीज पर थे। उन्होंने क्लासेन को ज्यादा गेंदें खेलने पर तवज्जो दी। क्लासेन ने चहल के अंतिम ओवर में 3 छक्के जड़ दिए जिससे 16वें ओवर में 23 रन जुड़े। हर्षल पटेल ने 17वें ओवर में क्लासेन का विकेट झटका लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
 
इससे पहले श्रेयस अय्यर (40 रन) भारत के लिए शीर्ष स्कोरर रहे जबकि इशान किशन ने शुरू में कुछ बेहतरीन शॉट्स खेलकर 21 गेंद में 34 रन की पारी खेली लेकिन मध्य के ओवरों में लय खो बैठे। फॉर्म में चल रहे ‘फिनिशर’ दिनेश कार्तिक को सातवें नंबर पर अक्षर पटेल के बाद भेजा गया जिससे ऋषभ पंत की अगुआई वाली भारतीय टीम के लिये चीजें और कठिन हो गई। कार्तिक ने 21 गेंद में दो छक्के और दो चौके जमाकर नाबाद 30 रन की पारी खेली और टीम को सम्मानजनक स्कोर बनाने में मदद की।
 
हर्षल पटेल (नौ गेंद में नाबाद 12 रन) ने उनका अच्छा साथ निभाया, इन दोनों ने मिलकर भारतीय रन गति में सुधार कर अंतिम तीन ओवर में 36 रन बनाए। इस चुनौतीपूर्ण पिच पर बल्लेबाजी का न्योता मिलने बाद किशन और अय्यर के बीच दूसरे विकेट के लिए 45 रन की छोटी भागीदारी को छोड़ दें तो भारतीय बल्लेबाज जूझते नजर आए। 
कागिसो रबाडा ने गेंदबाजी शुरू की और पहले ही ओवर में भारत को झटका दे दिया। सलामी बल्लेबाज रूतुराज गायवाकड़ (1) गुड लेंथ गेंद को खेलने का प्रयास में बैकवर्ड प्वाइंट पर महाराज को आसान सा कैच देकर आउट हुए। रबाडा ने अपने 4 ओवर में 15 रन देकर एक विकेट झटका जिसमें 13 ‘डॉट’ गेंद थीं। धीमी शुरुआत के बाद किशन (21 गेंद में 34 रन) ने पावरप्ले में कुछ तेजी दिखायी जिसमें उन्होंने एनरिच नोर्किया पर दो छक्के जड़कर रन गति सुधारी।
 
किशन को पावरप्ले के अंतिम ओवर में जीवनदान मिला जब पार्नेल उनका कैच लपकने से चूक गए। पावरप्ले में भारत का स्कोर एक विकेट पर 42 रन था। कोटला में पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय में अर्द्धशतक जड़ने वाले किशन ने स्क्वायर लेग पर अपने पसंदीदा शॉट लगाये। उनकी पारी में तीन छक्के और दो चौके जड़े थे। लेकिन जब यह यह साझेदारी मजबूत होती दिख रही थी तब नोर्किया ने मुंबई इंडियंस के सलामी बल्लेबाज का विकेट झटक लिया जो डीप स्क्वायर लेग पर कैच आउट हुए।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

जिम्बाब्वे के पाक मूल ऑलराउंडर ने ही दे दी पाकिस्तान को वनडे में पटखनी

53.75 करोड़ रुपए में बिके श्रेयस और पंत, बन सकते हैं पंजाब और लखनऊ के कप्तान

बढ़ती उम्र में भी 10 करोड़ रुपए, शमी ने मांजरेकर को किया गलत साबित

IPL 2025 Mega Auction : ऋषभ पंत बने IPL इतिहास में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी

IPL 2025 Mega Auction : श्रेयस अय्यर इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी, हुए जिंटा की टीम में शामिल

अगला लेख