श्रीलंका ने डकवर्थ लुईस पद्धति से इंग्लैंड को वनडे में 219 रन से रौंदा

Webdunia
मंगलवार, 23 अक्टूबर 2018 (23:05 IST)
कोलंबो। सलामी बल्लेबाज निरोशन डिकवेला के 95 रन और कप्तान दिनेश चांदीमल की 80 रन की पारियों के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से श्रीलंका ने मंगलवार को इंग्लैंड के खिलाफ बारिश से प्रभावित पांचवें एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच को डकवर्थ लुईस पद्धति से 219 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया।


एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में रनों के अंतर से यह इंग्लैंड की सबसे बड़ी हार है। पांच मैचों की इस श्रृंखला को इंग्लैंड ने पहले ही अपने नाम कर लिया था। ऐसे में इस मैच के परिणाम का असर श्रृंखला के नतीजे पर नहीं पड़ा जो 3-1 से उनके पक्ष में गया। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में छह विकेट पर 366 रन का विशाल स्कोर खड़ा करने के बाद इंग्लैंड की पारी को 26.1 ओवर में नौ विकेट पर 132 रन पर रोक दिया।

इसके बाद तेज बारिश ने खलल डाला और मैच का नतीजा डकवर्थ लुईस नियम से तय किया गया। लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की शुरुआत बेहद ही खराब रही और दूसरे ओवर तक चार रन के अंदर ही उनके तीन विकेट गिर गए थे। टीम ने 28 रन पर चौथा विकेट भी गंवा दिया। इसके बाद बेन स्टोक्स (67) और मोईन अली (37) ने ही श्रीलंकाई गेंदबाजों का थोड़ा डटकर सामना किया।

दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 79 रन की साझेदारी के टूटते ही पारी एक बार फिर लड़खड़ा गई। श्रीलंका के लिए अकिला धनंजय ने चार विकेट लिए, जबकि दुशमंता चमीरा ने तीन बल्लेबाजों को पैवेलियन की राह दिखाई। टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका के लिए डिकवेला ने सदीरा समरविक्रम (54) के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 137 रन की भागीदारी निभाकर बड़े स्कोर की नींव रखी।

बाएं हाथ के बल्लेबाज डिकवेला ने 97 गेंद की पारी के दौरान 12 चौके जड़े जिसके बाद वह ऑफ स्पिनर मोईन अली का शिकार बने, जिन्होंने दो विकेट चटकाए। इसके बाद चांदीमल ने लय आगे बढ़ाते हुए कुसाल मेंडिस के साथ तीसरे विकेट के लिए 101 रन की भागीदारी निभाई। कुसाल ने 33 गेंद में 56 रन बनाए। तेज गेंदबाज टॉम कुरेन ने कप्तान को आउट किया, जिनका कैच डीप मिडविकेट पर जेसन रॉय ने लपका।

चांदीमल ने 73 गेंद की पारी के दौरान छह चौके और दो छक्के जमाए। कुरेन ने अगली ही गेंद पर तिसारा परेरा को 11 रन पर आउट किया, लेकिन अकीला धनंजय (नाबाद 18) ने उन्हें हैट्रिक नहीं बनाने दी। धनंजय ने धनंजय डि सिल्वा (15 गेंद में 19 रन) के साथ नाबाद 38 रन की साझेदारी निभाई। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मोहम्मद शमी पर होंगी नजरें

Perth Test : बल्लेबाजों के फ्लॉप शो के बाद बुमराह ने भारत को मैच में लौटाया

PR श्रीजेश के मार्गदर्शन में भारतीय टीम जूनियर एशिया कप के लिए ओमान रवाना

IND vs AUS : एक दिन में गिरे 17 विकेट, बुमराह के सामने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज हुए ढेर

सहवाग के बेटे आर्यवीर कूच बिहार ट्रॉफी में तिहरे शतक से सिर्फ 3 रन से चुके

अगला लेख