स्टीव स्मिथ ने कहा, टेस्ट क्रिकेट में वापसी की उम्मीद कभी नहीं छोड़ी थी

Webdunia
सोमवार, 5 अगस्त 2019 (23:58 IST)
बर्मिंघम। एशेज के पहले मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ दोनों पारियों में शतक लगाकर टेस्ट क्रिकेट में वापसी का जश्न मनाने वाले स्टीव स्मिथ ने कहा कि उन्होंने कभी भी टेस्ट क्रिकेट में वापसी के लिए अपनी काबिलियत संदेह नहीं हुआ था।
 
स्मिथ में रविवार को दूसरी पारी में 142 रन बनाए जिससे ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट पर 487 रन बनाकर पारी घोषित की। उन्होंने पहली पारी में उस समय 144 रन बनाए, जब टीम 122 रनों तक 8 विकेट गंवा चुकी थी। उनकी पारी से ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 284 रन ही बना पाया।
 
स्मिथ के साथ मैथ्यू वेड ने दूसरी पारी में 110 रन बनाए जिससे ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को जीत के लिए 398 रनों का लक्ष्य दिया। दक्षिण अफ्रीका में गेंद से छेड़छाड़ मामले में 1 साल का प्रतिबंध झेलने के बाद यह उनका पहला टेस्ट है जिसे उन्होंने यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
 
स्मिथ के साथ तत्कालीन उपकप्तान डेविड वॉर्नर और कैमरन बैनक्राफ्ट पर भी प्रतिबंध लगा था और तीनों बल्लेबाज इस टेस्ट मैच में खेल रहे हैं। स्मिथ और वॉर्नर ने हालांकि विश्व कप के दौरान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की थील जहां सेमीफाइनल में टीम को इंग्लैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।
 
स्मिथ ने कहा कि मुझे अपनी काबिलियत पर कभी शक नहीं था। मैंने इस तरह की स्वप्निल वापसी के बारे में नहीं सोचा था। एशेज के पहले मैच में दोनों पारियों में शतक लगाना शानदार है। मैंने इससे पहले क्रिकेट के किसी भी प्रारूप में ऐसा प्रदर्शन नहीं किया है। उन्होंने कहा कि मुझे क्रिसमस की सुबह की तरह अनुभूति हो रही है। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

भारतीय पुरूष टीम की नजरें थॉमस कप खिताब बरकरार रखने पर

धोनी और जोकोविच की दबाव झेलने की काबिलियत के फैन हैं गुकेश

शानदार फॉर्म पाने के बाद दिल्ली भिड़ेगी मुंबई से जिसे है जीत की दरकार

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर की जगह में अब खेलेगा यह अफगानी ऑलराउंडर

Uganda के रमजानी ने T20 World Cup को लेकर कही बड़ी बातें, जिंदगी के सबसे बड़े मौके के लिए हैं तैयार

अगला लेख