स्टीव स्मिथ ने किया खुलासा, इस कारण खेल सका भारत के खिलाफ शानदार पारियां...

Webdunia
बुधवार, 2 दिसंबर 2020 (17:25 IST)
कैनबरा। ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने खुलासा किया कि उन्होंने अपनी बल्ले की ‘ग्रिप’ (पकड़) को हल्का सा बदलकर फार्म में वापसी की और वह नतीजों से काफी खुश भी हैं क्योंकि वह भारत के खिलाफ मेजबान टीम के लिए लगातार शतकीय पारियां जड़ने में सफल रहे।

श्रृंखला शुरू होने से पहले स्मिथ ने चेताया था कि वह फार्म में वापसी कर चुके हैं। ऐसा उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद किया, जिसमें उन्होंने राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी की जिम्मेदारी संभालते हुए 14 मैचों में सिर्फ 311 रन बनाए।

स्मिथ ने श्रृंखला से पहले कहा था कि वह ‘अपने हाथों (की ग्रिप) को हासिल चुके हैं’ तो जब उनसे पूछा गया कि उनका क्या मतलब है तो उन्होंने कहा, मैं भी इससे हैरान हो गया था। उन्होंने ‘फॉक्स क्रिकेट’ से कहा, मुझे लगता है कि इतने वर्षों में मैंने दो तरह की अलग ‘ग्रिप’ अपनाई। जब मैं 2014 में और 2015 विश्व कप में अपनी सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी कर रहा था तो मेरा ऊपर का हाथ शायद थोड़ा नीचे बल्ले के पीछे के बीच से नीचे था।

स्मिथ ने कहा, पिछले दो वर्षों में मैं थोड़ा अलग ग्रिप से बल्लेबाजी कर रहा था। उनसे तब पूछा गया कि उन्होंने इस थोड़े बदलाव के फायदे को कैसे पता किया तो उन्होंने कहा, यह पहले मैच (27 नवंबर को एससीजी) से तीन दिन पहले हमारे पृथकवास के दौरान एक नेट सत्र के दौरान हुआ, जिसमें मैंने फिर इसे (2014 और 2015 वाली ग्रिप) करना शुरू कर दिया।

उन्होंने कहा, मैंने वापस आकर 2014 और 2015 की काफी फुटेज देखी और मैंने इसकी कोशिश की और सबकुछ ठीक हो गया और मुझे अच्छा लगा। उम्मीद करता हूं कि यह अच्छी रखेगी।(भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

गौतम गंभीर ने अश्विन से कहा अगर Fair Play Award चाहिए तो कृपया मुझसे दूर रहें

MS Dhoni के मॉनस्टरस छक्के की मदद से जीती RCB, थाला ही बने बेंगलुरु की जीत की वजह

RCB vs CSK : जीत के बाद विराट कोहली की '1 पर्सेंट चांस' की थ्योरी हुई वायरल

धोनी को पिता मानने वाले पथिराना की चमकी किस्मत, LPL में करोड़ों में बिके

BCCI महेंद्र सिंह धोनी और स्टीफन फ्लेमिंग के बीच में क्या खिचड़ी पक रही है??

T20I World Cup जीतने अमेरिका जा रहा हूं, कोलकाता की जीत के बाद रिंकू का बयान हुआ वायरल

गौतम गंभीर को भारतीय टीम का कोच बनाने की आवाज हुई मुखर, क्या छोड़ेगें कोलकाता

मैच के बाद शाहरुख खान ने गौतम गंभीर को चूमा, भावुक नजर आए किंग खान

सिर्फ गौतम गंभीर ही नहीं पर्दे के पीछे इस खिलाड़ी का गुणगान किया कोलकाता के खिलाड़ियों ने

T20I World Cup से बाहर हुआ वेस्टइंडीज का यह ऑलराउंडर, यह तेज गेंदबाज हुआ शामिल

अगला लेख