बीच सीरीज अश्विन के संन्यास पर गावस्कर ने कहा 'टीम में कुछ ठीक नहीं'

गावस्कर ने अश्विन की संन्यास लेने के समय को लेकर आलोचना की

WD Sports Desk
बुधवार, 18 दिसंबर 2024 (17:13 IST)
पूर्व कप्तान और अपने जमाने के दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने रविचंद्रन अश्विन की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के समय को लेकर आलोचना करते हुए बुधवार को कहा कि यह स्टार ऑफ स्पिनर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रृंखला समाप्त होने तक इंतजार कर सकता था क्योंकि भारतीय टीम के पास अगले दो टेस्ट मैच के लिए एक सदस्य कम हो गया है।

ALSO READ: अश्विन के अचानक संन्यास लेने से चौंका क्रिकेट जगत, फैंस को क्यों आई धोनी की याद?

अश्विन ने यहां तीसरा टेस्ट मैच समाप्त होने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा करके सभी को चौंका दिया। पांच मैच की श्रृंखला अभी 1–1 से बराबर है।

इस पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा कि अश्विन सिडनी में होने वाले पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच में अपनी भूमिका निभा सकते थे। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड के विकेट से स्पिनरों को मदद मिलती रही है।

ALSO READ: घर पर बेअसर होने के बाद अश्विन ने बना लिया था संन्यास का मन, रहे चुप

गावस्कर ने कहा, ‘‘ सिडनी ऐसी जगह है जहां स्पिनरों को बहुत अधिक मदद मिलती है। भारत वहां दो स्पिनरों के साथ खेल सकता है। उसे उस मैच के लिए टीम में होना चाहिए था। मैं नहीं जानता कि मेलबर्न की पिच कैसी होगी। अमूमन आपका ध्यान श्रृंखला के आखिरी मैच पर जाता है।’’

गावस्कर से पूछा गया कि क्या अश्विन की जगह लेने के लिए वाशिंगटन सुंदर को तैयार किया जा रहा है, उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है वाशिंगटन सुंदर उनसे आगे हैं। रोहित (शर्मा) ने बताया कि वह (अश्विन) कल स्वदेश लौट रहे हैं। इसलिए यह अश्विन का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर के रूप में अंत है। वह बेहतरीन क्रिकेटर था।’’ (भाषा)<>

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख