Corona महामारी के कारण T20 World Cup स्थगित, IPL का रास्ता खुला

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 20 जुलाई 2020 (20:36 IST)
नई दिल्ली। टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के बारे में बहुत बड़ी खबर...अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने कोरोना महामारी के चलते ऑस्ट्रेलिया में आयोजित होने वाले टी20 विश्व कप को एक साल के लिए स्थगित कर दिया है। यह फैसला सोमवार को आईसीसी की वर्चुअल एक बैठक में लिया गया। इस फैसले के बाद भारत में आयोजित होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का रास्ता खुल गया है। यदि सब कुछ ठीक रहा तो आईपीएल 26 सितंबर से 8 नवंबर के बीच हो सकता है।
 
इस साल होने वाले टी20 विश्व कप के आयोजन के बारे में सोमवार को आईसीसी की बैठक हुई, जिसमें उक्त फैसला लिया गया। कोरोना महामारी के कारण आईसीसी ने दर्शकों को स्टेडियम में आने की इजाजत नहीं दी है और वह नहीं चाहता कि टी20 विश्व कप जैसा मुकाबला खाली स्टेडियम में हो। यही कारण है कि उसने टी20 विश्व कप को 2021 तक के लिए स्थगित करने का निर्णय लिया है।

यूं देखा जाए तो कोरोनावायरस के विश्वव्यापी संक्रमण के कारण पहले से ही टी20 विश्व कप के आयोजन पर खतरे के बादल मंडरा रहे थे। ऑस्ट्रेलिया खुद भी इसकी मेजबानी से इसलिए कतरा रहा था क्योंकि स्टेडियम में दर्शकों के नहीं आने से उसे आर्थिक लाभ नहीं मिलने वाले हैं। इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के 2 टेस्ट दर्शकों के बिना हुए हैं, जिसमें किसी की दिलचस्पी नहीं है।
 
क्रिकेट सोने का अंडा देने वाली मुर्गी मानी जाती है और जब बात टी20 विश्व कप की हो तो मामला ही दूसरा बन जाता है। ऑस्ट्रेलिया खुद भी नहीं चाहता था कि खाली स्टेडियम में मुकाबले हों। अब ऑस्ट्रेलिया का रुझान इस साल के अंत में भारत के साथ होने वाली सीरीज पर है, जिसके जरिये वह मुनाफा कमा सकता है।

उल्लेखनीय है कि आने वाले 3 सालों में आईसीसी के 3 बड़े आयोजन होंगे। 2021 के अक्टूबर और नवम्बर में टी20 विश्व कप होगा जबकि 2022 में भी टी20 विश्व कप खेला जाएगा। इसके अलावा 2023 के अक्टूबर और नवम्बर में आईसीसी विश्व कप का आयोजन होना है।

IPL का रास्ता साफ : दुनिया के दूसरे देशों की तरह भारत भी कोरोनावायरस के संक्रमण से जूझ रहा है और स्थितियां बिगड़ती ही जा रही हैं। पिछले 24 घंटे में देशभर में 40 हजार संक्रमण के मामले सामने आए हैं। ऐसे में बीसीसीआई अभी भी आईपीएल की उम्मीद बांधे बैठा है।

यदि देश में कोरोना की स्थिति में सुधार होता है तो दुनिया की सबसे लोकप्रिय लीग IPLका आयोजन 26 सितम्बर से 8 नवम्बर के बीच हो सकता है। यहां सबसे बड़ा सवाल यह होगा कि क्या आईपीएल भी दर्शकों के बिना होगा? इस बारे में आईपीएल की गवर्निग बॉडी ने फैसला नहीं लिया है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

गौतम गंभीर ने अश्विन से कहा अगर Fair Play Award चाहिए तो कृपया मुझसे दूर रहें

MS Dhoni के मॉनस्टरस छक्के की मदद से जीती RCB, थाला ही बने बेंगलुरु की जीत की वजह

RCB vs CSK : जीत के बाद विराट कोहली की '1 पर्सेंट चांस' की थ्योरी हुई वायरल

धोनी को पिता मानने वाले पथिराना की चमकी किस्मत, LPL में करोड़ों में बिके

BCCI महेंद्र सिंह धोनी और स्टीफन फ्लेमिंग के बीच में क्या खिचड़ी पक रही है??

बेसबॉल के दीवाने अमेरिका में T20I World Cup से क्रिकेट की लोकप्रियता बढ़ने की उम्मीद

दुर्घटना के 2 साल बाद सीधे विश्वकप में ऋषभ पंत करेंगे टीम इंडिया में वापसी (Video)

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट में सिकुड़ते अश्वेत आरक्षण को AB डीविलियर्स का समर्थन

नई जर्सी में टीम इंडिया ने न्यूयॉर्क में किया अभ्यास, वीडियो हुआ वायरल

भारत-पाकिस्तान मैच पर आतंकी हमले का साया, सुरक्षा इंतजाम बढ़ाए गए

अगला लेख