लंका से वनडे सीरीज जीती, लेकिन बांग्लादेशी कप्तान के जश्न में रंग में भंग पड़ गया

Webdunia
शनिवार, 29 मई 2021 (20:07 IST)
दुबई:बांग्लादेश के कप्तान तमीम इकबाल पर श्रीलंका के खिलाफ ढाका में खेले गए तीसरे वनडे मैच के दौरान आईसीसी आचार संहिता के लेेवल एक के उल्लंघन यानी अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने पर 15 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगाया गया है।
 
आईसीसी ने शनिवार को जारी एक बयान में कहा, “ तमीम को आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.3 का दोषी पाया गया है जो खिलाड़ियों एवं उनके सहयोगी सदस्यों के साथ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने से संबंधित है। ”
<

Congratulations Tigers for winning the ODI series against Sri Lanka #BANvSL pic.twitter.com/niL8q6Vs0r

— BPLT20 (@Official_BPLT20) May 28, 2021 >
इस जुर्माने के साथ ही तमीम के अनुशासन रिकॉर्ड में एक डिमेरिट अंक भी जोड़ा गया है। जब कोई खिलाड़ी 24 महीने के अंदर चार या उससे ज्यादा डिमेरिट अंक प्राप्त करता है तो उसे निलंबन का सामना करना पड़ता है। यह घटना शुक्रवार को बंगलादेश की पारी के 10वें ओवर में हुई, जब तमीम ने अपने विकेट के पीछे कैच की असफल समीक्षा के बाद अनुचित भाषा का इस्तेमाल किया।
 
 
तमीम ने अपनी गलती के लिए माफी मांग ली है और आईसीसी मैच रेफरी नेयमुर रशीद द्वारा प्रस्तावित प्रतिबंध को स्वीकार कर लिया है, इसलिए अब उनके खिलाफ औपचारिक कार्रवाई की जरूरत नहीं है। ऑन फील्ड अंपायर शरफुद्दौला इब्ने शाहिद और तनवीर अहमद, टेलीविजन अंपायर गाजी सोहेल और चौथे अधिकारी मसूदुर रहमान ने तमीम के खिलाफ आरोप लगाए थे। लेवल एक के तहत आने वाले इस तरह के उल्लंघनों में न्यूनतम दंड आधिकारिक फटकार है, जबकि अधिकतम दंड मैच फीस का अधिकतम 50 प्रतिशत जुर्माना और एक या दो डिमेरिट अंक जुड़ना है।


तमीम इकबाल श्रीलंका के खिलाफ इस सीरीज में कप्तान नियुक्त किए गए थे और पहले 2 मैच में श्रीलंका को पहले 2 वनडे मैचों में 33 और 103 रनों से हराकर सीरीज पहले ही कब्जा ली थी। शुक्रवार को खेले गए तीसरे वनडे में श्रीलंका ने बांग्लादेश को 97 रनों से हराकर वनडे लीग में अपना खाता खोला था और बांग्लादेश को क्लीन स्वीप करने से रोक दिया था। 
 
श्रीलंका के खिलाफ खेली गयी यह पहली द्विपक्षीय वनडे सीरीज है जो बांग्लादेश ने जीती। इसके अलावा इस सीरीज के पहले 2 मैच जीतकर बांग्लादेश वनडे सुपर लीग अंकतालिका में शीर्ष पर पहुंच गया जो कप्तान तमीम के लिए बड़ी उपलब्धि है लेकिन इस छोटी सी गलती से कारण उनके जश्न में रंग में भंग पड़ गया।(वार्ता)
Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया