Team India को मिला 2 भाइयों का साथ, जो वेस्टइंडीज को अपने ही घर में दे सकते हैं मात

Webdunia
सोमवार, 22 जुलाई 2019 (16:54 IST)
विश्व कप 2019 की ट्रॉफी गंवाने के बाद अब टीम इंडिया वेस्टइंडीज से भिड़ने जा रही है। इस दौरान दोनों ही टीमों के बीच 3 टी-20, 3 वनडे और 2 टेस्ट मैच की श्रृंखला खेली जानी है। 
 
कप्तान विराट कोहली ने वेस्टइंडीज को अपने ही घर में धूल चटाने के लिए 2 भाइयों की जोड़ी के साथ मैदान में उतरने का फैसला किया है। इन दोनों भाइयों ने बहुत ही कम समय के अंदर क्रिकेट के लीग मैचों में बहुत नाम कमाया है। इनके खेल प्रदर्शन से राष्ट्रीय चयनकर्ता इतने खुश हुए कि राहुल और दीपक को भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल कर वेस्टइंडीज दौरे पर जाने का मौका दिया। 
 
उल्लेखनीय है कि राहुल और दीपक चाहर आपस में चचेरे और मौसेरे भाई हैं। दोनों भाइयों में बड़ा गहरा प्यार है। इनके पिता आपस में भाई हैं और दोनों की माता सगी बहनें हैं। राहुल ने अपने बड़े भाई दीपक को देखकर ही क्रिकेट खेलना शुरू किया था। 
 
दीपक तेज गेंदबाज हैं, जो आईपीएल क्रिकेट लीग ने चेन्नई सुपर किंग्स टीम से खेलते हैं। इसके कप्तान एमएस धोनी हैं, जो पूर्व भारतीय टीम के कप्तान भी रहे हैं। दीपक ने धोनी के मार्गदर्शन में रहकर उनसे क्रिकेट के बहुत से ऐसे पैंतरे सीखे हैं, जो उन्हें आगे बढ़ने से सहायता करते हैं।

राहुल चाहर आईपीएल क्रिकेट लीग में मुंबई इंडियंस टीम के लिए खेलते हैं। राहुल को एक सुनहरा मौका हाथ लगा है जिससे कि उन्हें भारतीय क्रिकेट टीम से खेलने का सौभाग्य प्राप्त होगा। 
 
ऐसा कहा जा रहा है कि टीम इंडिया में एकसाथ खेलने वाले भाइयों की जोड़ी में राहुल और दीपक की जोड़ी चौथी हो सकती है। इनसे पहले मोहिंदर अमरनाथ और सुरिंदर अमरनाथ, इरफान पठान और यूसुफ पठान, हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या भारतीय टीम में खेल चुके हैं। फोटो संभार टविट्रर

सम्बंधित जानकारी

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

archery cup : भारतीय पुरुष और महिला कंपाउंड टीमों ने तीरंदाजी में स्वर्ण पदक जीता

विश्व रिकॉर्ड पीछा करते हुए पंजाब किंग्स ने केकेआर को हराया

IPL 2024: RR vs LSG का मैच होगा धमाकेदार, दोनों ही टीम हैं दमदार

ICC T20I World Cup के Brand Ambassador बने ऑलराउंडर युवराज सिंह

क्या 2003 के विश्वकप फाइनल में रिकी पोंटिंग के बल्ले में था स्प्रिंग? वीडियो हुआ वायरल

अगला लेख