30 घंटे की उड़ान के बाद पस्त 'टीम इंडिया' की टी20 में मिली जीत को सलाम

सीमान्त सुवीर
ऑकलैंड के ईडन पार्क में न्यूजीलैंड के खिलाफ उसी के घर में 6 विकेट से मिली जीत के लिए टीम इंडिया को सलाम करने का दिल इसलिए भी करता है क्योंकि 'विराट के वीर' 30 घंटों की लंबी उड़ान के बाद यहां पहुंचे थे और उन्हें अभ्यास के लिए 2 दिन का भी पूरा वक्त नहीं मिला। ऐसे में यदि टीम इंडिया न्यूजीलैंड को 5 टी20 मैचों की सीरीज का आगाज 6 विकेट की जीत के साथ करती है तो हमें उसे सैल्यूट करना चाहिए।

भारतीय टीम देश से 20 जनवरी की रात को निकली थी। उसके खिलाड़ियों ने 30 घंटों का लंबा हवाई सफर तय किया। भारत और न्यूजीलैंड के समय में 7.30 घंटे का अंतर है। विदेश पहुंचने के बाद खिलाड़ियों को वहां की परिस्थितियों में ढ़लने में कम से कम 5 दिन का वक्त लगता है।

न्यूजीलैंड के समय के अनुसार पहला टी20 मैच 8.20 बजे शुरु हुआ। भारत में इस वक्त आसमान में तारों की बारात आ जाती है लेकिन  न्यूजीलैंड में नजारा दूसरा था। वहां रात 8 बजे बाद भी सूरज देवता दर्शन दे रहे थे। अस्तांचल में जा रहे सूर्य की तेज रोशनी का अंदाज  खिलाड़ियों की लंबी परछाईयों से लगाया जा सकता था। 
भारतीय खिलाड़ी थके और पस्त होने के बाद भी जोश से भरे थे। हालांकि पावर-प्ले के पहले 6 ओवर में मार्टिन गुप्टिल और कॉलिन मुनरों की सलामी जोड़ी ने 68 रन ठोंककर भारतीय गेंदबाजी को धुनककर रख दिया था। 
 
शिवम दुबे के 8वें ओवर की 5वीं गेंद पर गुप्टिल के शर्तिया छक्के को जिस प्रकार सीमा रेखा पर रोहित शर्मा ने लपका, वो देखते ही बनता था। रोहित का पैर सीमा रेखा पर टकराता, उसके पहले उन्होंने गेंद को उछाला, पैर को बचाया और फिर कैच लपका। गुप्टिल 19 गेंदों में 4 चौके और 1 छक्के के साथ 30 रन पर पैवेलियन लौटे। 
 
इस जोड़ी के टूटते ही भारतीय गेंदबाजों ने कुछ देर तक न्यूजीलैंड की रन गति पर अंकुश जरूर लगाया लेकिन मुनरो (59), कप्तान केन  विलियम्सन (51) और रोस टेलर (54) ने अर्धशतक जड़कर न्यूजीलैंड का स्कोर 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 203 रन पर पहुंचा दिया। 
 
ईडन पार्क जैसे छोटे मैदान की बाउंड्री केवल 56 मीटर की है और इस पर जब भारतीय सूरमाओं के बल्लेबाजी करने की बारी आई तो वे भी कीवी गेंदबाजों पर भूखे शेर की तरह टूट पड़े।

रोहित शर्मा (7) के जल्दी आउट होने के बाद लोकेश राहुल के 27 गेंदों पर 56 (4 चौके, 3 छक्के), श्रेयस अय्यर के नाबाद 58 (29 गेंद, 5 चौके, 3 छक्के) और विराट कोहली के 32 गेंदों पर ठोंके 45 रन ने भारत को 19 ओवर में 6 विकेट से जीत दिला दी। 
 
टीम इंडिया की यह एक प्रोफेशनल जीत कही जानी चाहिए क्योंकि किसी भी विदेशी दौरे में ऐसा पहली बार हुआ, जब उसे इतनी जल्दी मैदान पर पहुंचकर वहां की परिस्थितियों के अनुरुप खिलाड़ियों ने खुद को ढाला हो, वह भी ऐसे देश के खिलाफ जिससे इस मैच से पहले हुए 11 टी20 मुकाबलों में से वह केवल 3 ही जीत सका हो।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

7 रनों पर सिमटने वाली इस टीम ने बनाया T20I का शर्मनाक रिकॉर्ड (Video)

तेंदुलकर और कोहली की विरासत को आगे बढ़ा सकते हैं यशस्वी जायसवाल

जिन बांग्लादेशी क्रिकेटर्स को BCCI ने पहनाया था हार, उनका मेगा नीलामी में हुआ बहिष्कार

सईम अयूब का नाबाद शतक, पाकिस्तानी ने जिम्बाब्वे को 10 विकेट से हराया

दिल्ली सह मालिक के भावुक पोस्ट पर कीपर ऋषभ पंत ने ऐसे दिया जवाब

अगला लेख