T20I World Cup जीतने की ये 5 टीमें हैं प्रबल दावेदार, 3 तारीख से बजेगा बिगुल

Women T20I World Cup
WD Sports Desk
मंगलवार, 1 अक्टूबर 2024 (12:56 IST)
महिला टी-20विश्वकप 2024 के शुरु होने में अब कुछ ही समय बच गया है। पहले यह टी-20विश्वकप बांग्लादेश में होने वाला था लेकिन इसे संयुक्त अरब अमीरात में स्थानांतरित कर दिया गया।

महिला टी-20 विश्वकप की तैयारियां लगभग हर टीम युद्ध स्तर पर कर रही थी और अब 3 तारीख से यह टूर्नामेंट शुरु होने जा रहा है। ऐसे में देख लेते हैं कि कौन सी टीम इस बार खिताब की प्रबल दावेदार लग रही है।

ऑस्ट्रेलिया- अगर किसी भी टीम को टी-20 विश्वकप जीतना है तो बिना कंगारूओं को हराए वह इस खिताब तक नहीं पहुंच सकती। लगातार 3 बार से ऑस्ट्रेलिया यह खिताब अपने नाम करती आई है। इस बार भी एलिसा हिली की टीम को बहुत मजबूत आंका जा रहा है। टीम में ना केवल तेज बल्कि स्पिन गेंदबाज भी बेहतरीन है।

दक्षिण अफ्रीका- ऑस्ट्रेलिया के साथ पिछले टी-20 विश्वकप का फाइनल खेला दक्षिण अफ्रीका इस बार भी ऑस्ट्रेलिया को कड़ी टक्कर देने में सक्षम लग रहा है।दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों के साथ तेज गेंदबाजी उनकी ताकत है। हालांकि स्पिन गेंदबाजी उनकी कमजोर कड़ी लग रही है।

इंग्लैंड- इंग्लैंड की टीम कई सालों से भारत का दौरा कर रही है। जिससे टीम को दक्षिण एशियाई पिचों पर खेलने का अभ्यास अच्छा हो गया है। इंग्लैंड की टीम को खतरनाक उनके स्पिन गेंदबाज बनाते हैं जो कि संयुक्त अरब अमीरात की पिचों पर ढल सकते हैं। बल्लेबाजों में बहुत तेज रन बनाने की काबिलियत अन्य टीमों के मुकाबले थोड़ी कम है।

न्यूजीलैंड- यह टी-20 विश्वकप महिला टीम की कप्तान का अंतिम विश्वकप होगा ऐसे में सोफी डिवायन को पूरी टीम सुखद विदाई देना चाहेगी। टीम का संतुलन शानदार है और कुछ सालों से इस टीम ने करीबी मुकाबले जीतकर आत्मविश्वास पाया है। तेजी से रन बनाने की क्षमता में भी बल्लेबाज पीछे नहीं है।

वेस्टइंडीज- वेस्टइंडीज महिला टीम की सबसे बड़ी ताकत उनकी पॉवरहिटिंग है। पुरुष टीम की तरह ही यह गुण उनको इस प्रारुप का दावेदार बनाता है। हालांकि स्पिन गेंदबाजों के सामने टीम कई बार बिखरती या धीमी होती नजर आई है। लेकिन इस टीम में आसीसी टी-20 रैंकिंग के टॉप 10 में शुमार कुछ ऑलराउंडर है जो सामने वाली टीम को परेशानी में डाल सकते हैं।<>

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]

अगला लेख