भारत, पाक और अफगान के खिलाड़ियों से मिलकर बनी टीम का कोच है यह भारतीय

ड्रेसिंग रूम में सौहार्दपूर्ण माहौल ने UAE को एशिया कप तक पहुंचाया: राजपूत

WD Sports Desk
गुरुवार, 27 फ़रवरी 2025 (13:20 IST)
UAE क्रिकेट टीम में मुख्य रूप से भारत, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के खिलाड़ी शामिल हैं और मुख्य कोच लालचंद राजपूत का मानना है कि इन खिलाड़ियों के बीच ड्रेसिंग रूम में भाईचारे ने ही टीम को एशिया कप तक पहुंचाया है।

यूएई के कुछ खिलाड़ी दुबई में चैंपियन्स ट्रॉफी मैच खेलने वाली टीमों के लिए नेट गेंदबाज के रूप में काम कर चुके हैं और उन्हें रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों को गेंदबाजी करने का मौका मिला।

राजपूत ने शारजाह क्रिकेट ग्राउंड पर अपनी टीम के चार घंटे के अभ्यास सत्र के बाद PTI(भाषा)से कहा, ‘‘यह अच्छा है कि हमने एशिया कप के लिए क्वालीफाई कर लिया है, यह हमारे खिलाड़ियों के लिए भारत और पाकिस्तान जैसी बड़ी टीमों के खिलाफ खेलने का अच्छा मौका होगा जिससे खिलाड़ियों को काफी आत्मविश्वास भी मिलेगा।’’

राजपूत ने कहा, ‘‘हमारे पास पाकिस्तानी और भारतीय खिलाड़ियों का मिश्रण है और मुख्य बात यह है कि ड्रेसिंग रूम का माहौल बहुत अच्छा है, हम एक इकाई के रूप में खेल रहे हैं। हर कोई एक-दूसरे के प्रदर्शन से खुश है। यह बहुत अच्छा और सौहार्दपूर्ण माहौल है।’’

इस पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने कहा, ‘‘जब कोई टीम अच्छा प्रदर्शन करती है तो मुझे लगता है कि ड्रेसिंग रूम का माहौल बहुत अच्छा होना चाहिए और मुझे यकीन है कि यह वह क्षेत्र है जहां हम ध्यान केंद्रित करते हैं और यदि आप हमारी टीम को देखें तो मुझे लगता है कि यह बहुत महत्वपूर्ण है।’’

राजपूत ने अनुभव पर जोर दिया और कहा कि वे अब खेल के लंबे प्रारूपों पर भी ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘अनुभव बहुत महत्वपूर्ण है और इसलिए मैंने लाल गेंद वाली क्रिकेट शुरू की है क्योंकि हम 90 ओवर खेलना चाहते हैं, एक लंबे प्रारूप की तरह क्योंकि हमारा ध्यान 50 ओवर के क्वालीफायर पर भी है। इसलिए हमने अभी से तैयारी शुरू कर दी क्योंकि हमें 21 मैच खेलने हैं और 21 मैच में से मुझे लगता है कि हमें यह सुनिश्चित करने की कोशिश करनी होगी कि हम अधिकतर मैच जीतें।’’

राजपूत ने कहा, ‘‘ध्यान बल्लेबाजों के लंबी पारी खेलने पर है, गेंदबाजों के 10 ओवर गेंदबाजी करने पर है। हम एसजी गेंद से खेल रहे हैं, जो थोड़ी अधिक सीम करती है। बल्लेबाज कोशिश कर सकते हैं और स्विंग पर अधिक ध्यान दे सकते हैं। हम विश्व कप क्वालीफायर लीग दो के लिए नीदरलैंड जा रहे हैं। मुझे लगता है कि यह सबसे अच्छी तैयारी है जो हम कर सकते हैं।’’

राजपूत ने इन क्षेत्रों में क्रिकेट के विकास में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की भूमिका की भी सराहना की।अपनी टीम के सबसे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की बात करते हुए राजपूत ने राहुल चोपड़ा, मोहम्मद वसीम, तन्वी सूरी, जुनैद सिद्दीकी, जावेदुल्लाह, सिमरनजीत और अयान खान का नाम लिया।<>

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या

अगला लेख