Ind VS Australia 2nd Test : उस्मान ख्वाजा बोले, मैच पर हमारी पकड़ अब भी कमजोर नहीं हुई

Webdunia
शनिवार, 15 दिसंबर 2018 (21:36 IST)
पर्थ। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने शनिवार को यहां उम्मीद जताई कि रविवार को खेल के तीसरे दिन किस्मत उनकी टीम का साथ देगी और खेल के शुरुआती सत्र में वे विराट कोहली का विकेट चटकाकर भारतीय निचले क्रम को सस्ते में समेट देंगे।
 
कोहली जब क्रीज पर उतरे, उस समय भारतीय टीम 8 रनों पर 2 विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी। उन्होंने 181 गेंदों में नाबाद 82 रनों की पारी खेल टीम के स्कोर को 3 विकेट पर 172 रनों तक पहुंचाया। कोहली के साथ रहाणे नाबाद 51 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 326 रन बनाए हैं।
 
ख्वाजा ने कहा कि विराट बहुत अच्छा बल्लेबाज है। वह अच्छे गेंदबाजों का सम्मान करता है। हमारे सभी गेंदबाजों ने शनिवार को बीच-बीच में अच्छी गेंदबाजी की। हमें सही समय पर गेंद को सही जगह टप्पा खिलाना होगा। हमें गेंद को बल्ले के किनारे से निकलने के लिए अनुशासित गेंदबाजी करनी होगी और थोड़ी किस्मत की जरूरत होगी।
 
उन्होंने कहा कि अगर आप उन्हें रन बनाने का मौका देंगे तो वे चूकेंगे नहीं। शनिवार को हमने उन्हें कुछ फुल लेंथ गेंदें डालीं जिस पर उन्होंने रन बनाए। लेकिन हमें स्टंप की लाइन पर गेंदबाजी करनी होगी और देखना होगा कि विकेट से कैसी मदद मिल रही है? ख्वाजा ने कहा कि भारतीय टीम दूसरे टेस्ट में हमसे अब भी 154 रन पीछे है।
 
उन्होंने कहा कि मैच पर हमारी पकड़ अब भी कमजोर नहीं हुई है। रहाणे ने शॉर्ट गेंद पर हमलावर रुख अपनाया लेकिन फिर गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की और हम उन्हें रोकने में सफल रहे। उम्मीद है कि हम रविवार को थोड़ी बेहतर गेंदबाजी करेंगे। वे अब भी 140 रन पीछे हैं। उन्हें लगभग 170 रन तक पहुंचने में 70 ओवर लगे। रविवार को पहले सत्र में 1 या 2 विकेट झटकना हमारे लिए बड़ी सफलता होगी। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से हराया, BGT में ली 1-0 की बढ़त

हैदराबाद ने भर ली विकेटकीपरों की फौज, नहीं ले पाए यह गेंदबाज

लौट के अश्विन चेन्नई को आए, अन्ना की 9.75 करोड़ में हुई घर वापसी

जिम्बाब्वे के पाक मूल ऑलराउंडर ने ही दे दी पाकिस्तान को वनडे में पटखनी

53.75 करोड़ रुपए में बिके श्रेयस और पंत, बन सकते हैं पंजाब और लखनऊ के कप्तान

अगला लेख