विजय हजारे ट्रॉफी : दिल्ली के बल्लेबाजों का शर्मनाक समर्पण, आंध्र सेमीफाइनल में

Webdunia
गुरुवार, 22 फ़रवरी 2018 (19:32 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली को अपने बल्लेबाजों के शर्मनाक समर्पण के कारण आंध्र के हाथों गुरुवार को विजय हजारे ट्रॉफी एकदिवसीय टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में छह विकेट की करारी हार का सामना करना पड़ा और इस जीत के साथ आंध्र सेमीफाइनल में पहुंच गया।


पालम मैदान पर खेले गए इस मैच में ओवरों की संख्या 49 कर दी गई, लेकिन दिल्ली की टीम 32.1 ओवर में मात्र 111 रन पर लुढ़क गई। आंध्र ने 28.4 ओवर में चार विकेट पर 112 रन बनाकर आसानी से मैच जीत लिया। आंध्र ने ग्रुप चरण में अपने सभी छह मैच जीते थे और अब उसने रणजी उपविजेता दिल्ली को बाहर का रास्ता दिखा दिया।

दिल्ली की टीम अपने शीर्ष चार बल्लेबाज मात्र 40 रन पर गंवाने के बाद मुकाबले में नहीं लौट सकी। उन्मुक्त चंद चार, दिग्गज  बल्लेबाज गौतम गंभीर आठ, हितेन दलाल 11 और नीतीश राणा दो रन बनाकर पैवेलियन लौट गए। दुवारापू शिव कुमार ने उन्मुक्त, गंभीर और हितेन के विकेट लेकर दिल्ली की कमर तोड़ दी।

शिव ने 10 ओवर में मात्र 29 रन देकर कुल चार विकेट झटके। ध्रुव शौरी ने 44 गेंदों पर 21 और विकेटकीपर ऋषभ पंत ने 46 गेंदों पर दो चौकों तथा एक छक्के की मदद से 38 रन बनाकर दिल्ली को 100 के पार पहुंचाया। दिल्ली ने अपने आखिरी छह विकेट 35 रन जोड़कर गंवा दिए। भार्गव भट्ट ने 28 रन पर तीन विकेट और बंडारू अयप्पा ने 30 रन पर दो विकेट लिए।

आंध्र को मामूली लक्ष्य हासिल करने में कोई परेशानी नहीं हुई। अश्विन हैब्बर ने 38, रिकी भुई ने 36 और बी सुमंत ने नाबाद 25 रन बनाकर आंध्र को आसानी से जीत की मंजिल पर पहुंचा दिया। दिल्ली के लिए कप्तान इशांत शर्मा, नवदीप सैनी, पवन नेगी और नीतीश राणा ने एक-एक विकेट लिया। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

हार्दिक पंड्या के लिए नहीं हो रही मुश्किलें खत्म, वर्ल्ड कप से पहले लगा एक मैच का Ban

Impact Player Rule ने आल राउंडर से ज्यादा किया गेंदबाजों को प्रभावित: शाहबाज अहमद

Paris Olympics से ठीक पहले ट्रॉयल्स से गुजरना पड़ सकता है इन पहलवानों को

ICC Tournament में भारत से खेलने के मामले में पाकिस्तान मानसिक रूप से पिछड़ जाता है: मिसबाह

Sunil Chhetri Retirement : भारतीय कप्तान ने किया संन्यास का ऐलान, गोल के मामले में Ronaldo और Messi के साथ टॉप पर

मुंबई इंडियंस के मुख्य कोच ने बताया हूटिंग का हार्दिक पंड्या पर किस तरह असर पड़ा

हार्दिक पंड्या की नहीं हो रही मुश्किलें खत्म, वर्ल्ड कप से पहले लगा एक मैच का Ban

RCB vs CSK : बारिश की वजह से अगर ओवर घटे तो RCB के लिए यह होंगी शर्तें

क्या अगले साल मुंबई इंडियंस के लिए नहीं खेलेंगे रोहित शर्मा? MI के मुख्य कोच ने किया खुलासा

परवीन के निलंबन से भारत ने गंवाया ओलंपिक कोटा, 57 किग्रा में फिर से होगी कोटा हासिल करने की कोशिश

अगला लेख