Vijay Hazare Trophy : मुरली विजय के शानदार शतक से तमिलनाडु की पांचवीं जीत

Webdunia
शुक्रवार, 4 अक्टूबर 2019 (19:36 IST)
जयपुर। भारतीय टीम से बाहर चल रहे सलामी बल्लेबाज मुरली विजय (117) के शतक से तमिलनाडु ने शुक्रवार को यहां जम्मू कश्मीर को 8 विकेट से हराया, जो उसकी विजय हजारे ट्रॉफी में लगातार पांचवीं जीत है।
 
तमिलनाडु के सामने 239 रन का लक्ष्य था, ऐसे में विजय ने बाबा अपराजित (नाबाद 86) के साथ दूसरे विकेट के लिए 166 रन की साझेदारी करके अपनी टीम को 48 ओवर में आसान जीत दिलाई।
 
इससे पहले जम्मू कश्मीर ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर 9 विकेट पर 238 बनाए। उसकी तरफ से कामरान इकबाल 67, शुभम सिंह पुंडीर ने 66 और अब्दुल समद ने 50 रन बनाए।
 
सेना ने मध्यप्रदेश को हराया : एक अन्य मैच में सेना ने रवि चौहान (118) और राहुल गहलोत (107) के शतक की मदद से मध्यप्रदेश को 7 विकेट से हराया। नमन ओझा (130) के शतक और आनंद सिंह बैंस (61) के अर्धशतक से मध्यप्रदेश ने 7 विकेट पर 282 रन बनाए लेकिन सेना ने 47 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर दिया। ग्रुप सी के ही मैच में त्रिपुरा ने बिशाल घोष के 128 रन की मदद से राजस्थान को 47 रन से हराया।
 
चंडीगढ़ ने असम को शिकस्त दी : देहरादून में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज बरिंदर सरां और बिपुल शर्मा के 3-3 विकेट की मदद से चंडीगढ़ ने विजय हजारे ट्रॉफी एक दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के प्लेट वर्ग में असम को 21 रन से हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज की। इस जीत के साथ चंडीगढ़ 4 मैचों में 12 अंक लेकर प्लेट वर्ग में शीर्ष पर है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

archery cup : भारतीय पुरुष और महिला कंपाउंड टीमों ने तीरंदाजी में स्वर्ण पदक जीता

विश्व रिकॉर्ड पीछा करते हुए पंजाब किंग्स ने केकेआर को हराया

IPL 2024: RR vs LSG का मैच होगा धमाकेदार, दोनों ही टीम हैं दमदार

ICC T20I World Cup के Brand Ambassador बने ऑलराउंडर युवराज सिंह

क्या 2003 के विश्वकप फाइनल में रिकी पोंटिंग के बल्ले में था स्प्रिंग? वीडियो हुआ वायरल

अगला लेख