विनय चौधरी के 6 विकेट से बंगाल की पारी 187 रनों पर सिमटी

Webdunia
सोमवार, 7 जनवरी 2019 (21:17 IST)
कोलकाता। बाएं हाथ के स्पिनर विनय चौधरी (62 रनों पर 6 विकेट) की करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी से पंजाब ने रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप 'बी' के मैच में सोमवार को पहले दिन यहां बंगाल की पहली पारी को 187 रनों पर समेट दिया।
 
 
दिन का खेल खत्म होने तक पंजाब ने 2 विकेट के नुकसान पर 47 रन बना लिए। शुभमान गिल 36 और अनमोलप्रीत सिंह 1 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। बंगाल के लिए दोनों विकेट मुकेश कुमार ने लिए। उन्होंने पारी के 15वें ओवर की अंतिम 2 गेंदों पर जीवनजोत सिंह (10) और मयंक मार्कंडेय (0) का विकेट लिया।
 
इससे पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी बंगाल की शुरुआत खराब रही और 53 रनों तक आधी टीम पैवेलियन लौट गई। सुदीप चटर्जी (52) ने इसके बाद श्रीवत्स गोस्वामी (57) के साथ 65 रनों की साझेदारी कर टीम के स्कोर को 118 तक पहुंचाया।
 
इस साझेदारी के टूटने के गोस्वामी ने बाद 9वें और 10वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए क्रमश: प्रदीप्ता प्रमाणिक (19) और अशोक डिंडा (18) के साथ मिलकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। बंगाल के लिए चौधरी के 6 विकेट के अलावा एमएस गोनी ने 2 जबकि सिद्धार्थ कौल और मयंक मार्कंडेय को 1-1 सफलता मिली। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]

अगला लेख