विनय चौधरी के 6 विकेट से बंगाल की पारी 187 रनों पर सिमटी

Webdunia
सोमवार, 7 जनवरी 2019 (21:17 IST)
कोलकाता। बाएं हाथ के स्पिनर विनय चौधरी (62 रनों पर 6 विकेट) की करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी से पंजाब ने रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप 'बी' के मैच में सोमवार को पहले दिन यहां बंगाल की पहली पारी को 187 रनों पर समेट दिया।
 
 
दिन का खेल खत्म होने तक पंजाब ने 2 विकेट के नुकसान पर 47 रन बना लिए। शुभमान गिल 36 और अनमोलप्रीत सिंह 1 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। बंगाल के लिए दोनों विकेट मुकेश कुमार ने लिए। उन्होंने पारी के 15वें ओवर की अंतिम 2 गेंदों पर जीवनजोत सिंह (10) और मयंक मार्कंडेय (0) का विकेट लिया।
 
इससे पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी बंगाल की शुरुआत खराब रही और 53 रनों तक आधी टीम पैवेलियन लौट गई। सुदीप चटर्जी (52) ने इसके बाद श्रीवत्स गोस्वामी (57) के साथ 65 रनों की साझेदारी कर टीम के स्कोर को 118 तक पहुंचाया।
 
इस साझेदारी के टूटने के गोस्वामी ने बाद 9वें और 10वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए क्रमश: प्रदीप्ता प्रमाणिक (19) और अशोक डिंडा (18) के साथ मिलकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। बंगाल के लिए चौधरी के 6 विकेट के अलावा एमएस गोनी ने 2 जबकि सिद्धार्थ कौल और मयंक मार्कंडेय को 1-1 सफलता मिली। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख