Virat Kohli को इस साल के लिए ICC वनडे और टेस्ट का कप्तान चुना गया

Webdunia
बुधवार, 15 जनवरी 2020 (14:50 IST)
दुबई। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को बुधवार के दिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की वर्ष की टेस्ट और वनडे टीम के कप्तान चुने गए है। इन दिनों कप्तान कोहली शानदार फार्म में चल रहे है। कोहली के अलावा 4 और भारतीयों खिलाड़ियों को भी आईसीसी (ICC) टेस्ट और वनडे टीम में चुना गया है। 
 
Test Cricket Team में दोहरे शतकवीर मयंक अग्रवाल भी हैं जबकि सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा, तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और बायें हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव को वनडे टीम में शामिल किया गया हैं। 
 
कप्तान कोहली ने 2019 में दोनों प्रारूपों में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 7वां दोहरा शतक जड़ते हुए पिछले साल अक्टूबर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 254 रन बनाए थे। सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने 2 दोहरे शतक, 1 शतक और 2 अर्द्धशतक लगाए हैं। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ नवंबर में कैरियर की सर्वश्रेष्ठ 243 रन की पारी खेली थीं। 
 
वनडे उपकप्तान रोहित शर्मा ने विश्व कप में 5 शतक और 1 अर्द्धशतक लगाया हैं। कुलदीप यादव ने 2 हैट्रिक लगाई। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछले महीने कैरियर की दूसरी हैट्रिक लगाई थीं। जसप्रीत बुमराह की गैर मौजूदगी में मोहम्मद शमी ने पिछले 12 महीने में 21 वनडे में 42 विकेट लिए है। 
 
वर्ष 2019 की आईसीसी टीमें इस प्रकार है :
वनडे टीम का बल्लेबाजी क्रम -
रोहित शर्मा, शाई होप, विराट कोहली (कप्तान), बाबर आजम, केन विलियमसन, बेन स्टोक्स, जोस बटलर, मिशेल स्टार्क, ट्रेंट बोल्ट, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव।

टेस्ट टीम का बल्लेबाजी क्रम में - मयंक अग्रवाल, टाम लाथम, मार्नस लाबुशेन, विराट कोहली (कप्तान), स्टीव स्मिथ, बेन स्टोक्स, बी जे वाटलिंग, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, नील वेगनेर, नाथन लियोन।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया

अगला लेख