विराट कोहली 'वनडे रैंकिंग' में शीर्ष पर बरकरार

Webdunia
शुक्रवार, 18 अगस्त 2017 (21:10 IST)
दुबई। भारतीय कप्तान विराट कोहली आईसीसी की शुक्रवार को जारी ताजा वनडे रैकिंग में बल्लेबाजों की सूची में शीर्ष पर बने हुए हैं। आईसीसी एकदिवसीय टीम रैंकिंग में भारत अभी नंबर 3 पर है और उसे इस पोजीशन पर बने रहने के लिए आगामी श्रृंखला 4-1 से जीतनी होगी।
 
कोहली के 873 अंक हैं और श्रीलंका के खिलाफ रविवार से डाम्बुला में शुरू होने वाली 5 वनडे मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के दौरान उनके पास दूसरे नंबर पर काबिज ऑस्ट्रेलियाई डेविड वॉर्नर पर बढ़त बनाने का अच्छा मौका रहेगा। इन दोनों के बीच अभी 12 अंक का अंतर है।
 
अन्य भारतीय बल्लेबाजों में पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (12वें), शिखर धवन (13वें) और उप कप्तान रोहित शर्मा (14वें) शीर्ष 15 में शामिल हैं। हालांकि कोई भी भारतीय गेंदबाज शीर्ष दस में शामिल नहीं है। तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (13वें) शीर्ष 15 में शामिल एकमात्र भारतीय गेंदबाज हैं।
 
आईसीसी एकदिवसीय टीम रैंकिंग में भारत अभी नंबर 3 पर है और उसे इस पोजीशन पर बने रहने के लिए आगामी श्रृंखला 4-1 से जीतनी होगी। भारत के अभी 114 अंक हैं और अगर वह 3-2 से भी श्रृंखला जीतता है तो उसके 113 अंक हो जाएंगे और वह दशमलव में गणना करने पर इंग्लैंड से पीछे खिसक जाएगा, जो अभी चौथे नंबर पर है।
 
इस बीच श्रीलंका की निगाहें आगामी श्रृंखला के दौरान आईसीसी विश्व कप 2019 में सीधे क्वालीफाई करने पर टिकी रहेंगी। 1996 के विश्व चैंपियन को 50 ओवर के शीर्ष टूर्नामेंट में अपनी जगह सुरक्षित करने के लिए कम से कम 2 मैच जीतने होंगे।
 
सीधे क्वालीफिकेशन करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर है। श्रीलंका अभी 88 अंक लेकर 8वें स्थान पर है। उसके वेस्टइंडीज से दस अंक अधिक हैं। कैरेबियाई टीम के लिए मेजबान इंग्लैंड के अलावा 7 अन्य शीर्ष रैकिंग वाली टीमों में जगह बनाना बेहद चुनौतीपूर्ण होगा।
 
आईसीसी वनडे टीम रैंकिंग में अंतिम 4 स्थानों पर रहने वाली टीमों को क्वालीफाइंग प्रतियोगिता में हिस्सा लेना होगा जिसमें आईसीसी विश्व क्रिकेट लीग चैंपियनशिप की शीर्ष चार टीमें और आईसीसी विश्व क्रिकेट लीग की चोटी की 2 टीमें भी भाग लेंगी। इस क्वालीफाईंग प्रतियोगिता में शीर्ष पर रहने वाली 2 टीमें आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 में खेलेंगी।
 
दो मैच जीतने से श्रीलंका के 90 अंक हो जाएंगे और ऐसे में अगर वेस्टइंडीज आयरलैंड के खिलाफ 13 सितंबर को होने वाला एकमात्र वनडे और इंग्लैंड के खिलाफ 19 से 29 सितंबर तक होने वाली श्रृंखला के सभी 5 मैच भी जीत लेता है तब भी उसके अंकों की संख्या 88 पर ही पहुंच पाएंगी।
 
भारत के 4-1 से जीतने पर हालांकि श्रीलंका के 88 अंक ही होंगे और कैरेबियाई टीम आगामी सभी 6 मैच जीतने पर दशमलव में गणना करने पर उससे आगे निकल सकती है। वेस्टइंडीज की टीम अगर आयरलैंड से हारती है तो वह होड़ से बाहर हो जाएगी, क्योंकि इसके बाद वह अधिकतम 86 अंक तक ही पहुंच पाएगी और श्रीलंका के 0-5 से हारने पर भी कैरेबियाई टीम दशमलव में गणना करने पर उससे पीछे रहेगी। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

मोहम्मद सिराज ने बिना Work Load Management के 5 टेस्ट में डाली 1000 गेंदें और चटका डाले 23 विकेट

कृष्णा सदा सहायते, जीत की प्रसिद्धी सिर्फ उन 2 टेस्ट में आई जिसमें खेला यह गेंदबाज

कप्तान चला सीना तान, 754 रन बनाने वाले शुभमन गिल बने प्लेयर ऑफ द सीरीज

INDvsENG सीरीज में 532 रन बनाने वाले राहुल ने कहा यह जीत सबसे खास (Video)

रोहित कोहली खेलेंगे शुभमन की कप्तानी में? या लेंगे संन्यास, है बहुत से सवाल

अगला लेख